• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bareilly Ki Barfi, Box Office, Report
Written By

बरेली की बर्फी का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन... अच्छा प्रदर्शन जारी

बरेली की बर्फी का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन... अच्छा प्रदर्शन जारी - Bareilly Ki Barfi, Box Office, Report
बरेली की बर्फी एक छोटे बजट की फिल्म है, जिसमें नामी सितारे नहीं हैं, लेकिन कंटेंट मजबूत होने के कारण इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की है। 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फिल्म के 15 करोड़ रुपये विभिन्न अधिकारों के बदले पहले ही मिल गए। बची रकम इस फिल्म ने आसानी से हासिल कर ली है और अब इसे सफल फिल्म का तमगा मिल गया है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 2.42 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की। बढ़िया रिपोर्ट आई और दर्शकों ने इस फिल्म को देखने का मन बना लिया। फिल्म ने दूसरे दिन 3.95 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का अच्छा प्रदर्शन देखते हुए मल्टीप्लेक्सेस में वीकडेज़ में फिल्म के शो बढ़ा दिए गए। 
 
फिल्म ने चौथे दिन 1.90 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 2 करोड़ और छठे दिन 1.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानी वीकडेज़ में फिल्म के कलेक्शन स्थिर रहे। छ: दिनों में यह फिल्म 17.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यदि 25 करोड़ तक यह फिल्म पहुंच जाती है तो बड़ी बात होगी। फिल्म का प्रदर्शन मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में ही अच्छा है। 
 
फिल्म में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। यह फिल्म इस बात की मिसाल है कि ऐसी फिल्म यदि कम बजट के साथ बनाई जाए तो सफल हुआ जा सकता है। फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। 
ये भी पढ़ें
मलाइका थी पहली पसंद, लेकिन आइटम सांग किया सनी लियोन ने