मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Badla Trailer Review starring Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu
Written By

अमिताभ बच्चन और तापसी की फिल्म 'बदला' का ट्रेलर रिव्यू

अमिताभ बच्चन और तापसी की फिल्म 'बदला' का ट्रेलर रिव्यू - Badla Trailer Review starring Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu
एक स्पैनिश फिल्म का हिंदी रिमेक है बदला जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। सुजॉय थ्रिलर बनाने में माहिर हैं और उनका काम हम 'कहानी' और 'कहानी 2' में देख चुके हैं। इसके अलावा वे 'झंकार बीट्स' निर्देशित और 'तीन' जैसी फिल्म प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। 
 
बदला कहानी है एक लड़की की जिसे कोई ब्लैकमेल कर रहा था और बाद में उसके प्रेमी की हत्या हो जाती है। वकील के रूप में अमिताभ बच्चन हैं और वे इस गुत्थी को सुलझाते हैं। 
 
ट्रेलर से दर्शा दिया है कि कहानी किस तरह की है और किस तरह से यह वकील गुत्थी को सुलझाता है। ट्रेलर शानदार है और शुरू से आखिर तक नजर नहीं हटती। उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म भी इसी तरह की होगी। 
 
फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के रूप में दो बेहद दमदार कलाकार हैं और उनके अभिनय की बारीकियां ट्रेलर में नजर आती हैं। अमिताभ पूरी तरह से किरदार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं और इस तरह के रोल वे बेहद उम्दा तरीके से निभाते हैं। 
 
शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इस फिल्म की निर्माता है और ट्रेलर देख समझ आता है कि पैसा अच्‍छा खासा खर्च हुआ है। लगभग पूरी फिल्म विदेश में फिल्माई गई है। 
 
कुल मिलाकर 'बदला' का ट्रेलर प्रभावित करता है और फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा करता है। 
ये भी पढ़ें
14 फरवरी को क्या है : यह है आज का चटपटा चुटकुला