रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Ramayan, Mahabharat, Shivaji
Written By

बाहुबली 2 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद 1725 करोड़ रुपये की तीन फिल्में बनेंगी

बाहुबली 2 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद 1725 करोड़ रुपये की तीन फिल्में बनेंगी - Baahubali 2, Ramayan, Mahabharat, Shivaji
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सफलता हासिल की कि फिल्म उद्योग के लोगों की आंखें चौंधियां गईं। कोई फिल्म ऐसा व्यवसाय भी कर सकती है ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। 
 
बाहुबली 2 की सफलता के बाद भव्य और बड़े बजट की फिल्म बनाने का विश्वास निर्माताओं में जागा है। बाहुबली 2 के रिलीज होने के बाद तीन ऐसी फिल्में घोषित हुई हैं जिनका बजट 1725 करोड़ रुपये है। 
 
यूएई के एक व्यवसायी ने एक हजार करोड़ रुपये में महाभारत बनाने की योजना बना ली है। उन्होंने भीम के किरदार के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को साइन भी कर लिया है। वे रितिक रोशन को कृष्ण की भूमिका सौंपना चाहते हैं। कई अन्य सुपरस्टार्स को भी साइन करने की कोशिश की जा रही है। 
 
अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसे तीन भागों में बनाया जाएगा। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये होगा और इसे तीन भाषाओं में बनाया जाएगा। 
 
रितेश देशमुख भी छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसका बजट 225 करोड़ रुपये होगा। इसे बड़े पैमान पर हिंदी और मराठी में बनाया जाएगा। 
 
इन तीनों फिल्मों का बजट 1725 करोड़ रुपये है। क्या इतनी महंगी फिल्में सफल होंगी? क्योंकि बाहुबली जैसी सफल फिल्में वर्षों में एक बार आती है।