बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana play a cross functional athlete role in abhishek kapoor next film
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (09:51 IST)

अभिषेक कपूर की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, निभाएंगे क्रॉस-फंक्शनल एथलीट का किरदार

अभिषेक कपूर की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, निभाएंगे क्रॉस-फंक्शनल एथलीट का किरदार - ayushmann khurrana play a cross functional athlete role in abhishek kapoor next film
फिल्म इंडस्ट्री की दो बेहद क्रिएटिव शख्यियतों ने साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर और भारत में कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय, आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में साथ मिलकर काम करेंगे। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट की भूमिका में नजर आएंगे।

 
नॉर्थ इंडिया की कहानी पर बनने वाली इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

अभिषेक कपूर ने कहा, मैं और आयुष्मान, दोनों एक खास तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं और यह फिल्म वाकई हम दोनों के लिए बेहद खास है। हमारी इच्छा है कि ऑडियंस पहले की तरह ही थिएटरों में आएं और एक कम्युनिटी के रूप में फिल्म देखें, जिसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस फिल्म के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए हम अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह आयुष्मान को बिल्कुल नए अवतार में प्रस्तुत करने वाले हैं, और लोगों ने इस रूप में उन्हें पहले कभी नहीं देखा है। आयुष्मान इस फिल्म में एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें ऐसे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना होगा जो उन्होंने पहले नहीं किया है। यह चैलेंज काफी बड़ा है, लेकिन वह इस चैलेंज को पूरा करने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं।
 
अभिषेक के साथ इस क्रिएटिव सहभागिता को लेकर आयुष्मान बेहद उत्साहित हैं और अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह कहते हैं, अभिषेक की फिल्में आज के दौर की सिनेमा से बिल्कुल अलग होती हैं। मुझे खुशी है कि आखिरकार हमें एक ऐसे प्रोजेक्ट पर साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो भावनात्मक रूप से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। कुल मिलाकर यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है। यह बेहद ख़ूबसूरत, प्रोग्रेसिव लव स्टोरी है जो आपके दिलों को भी छू जाएगी।
 
सिनेमा को लेकर आयुष्मान की पसंद बिल्कुल अलग है, और इसी वजह से उनके पसंदीदा जॉनर को 'द आयुष्मान खुराना जॉनर' कहा जाने लगा है। वह कहते हैं, इस फिल्म के लिए मुझे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना होगा और इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। इसमें मैं बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाला हूं। स्क्रीन पर लोगों ने मुझे इस लुक में पहले कभी नहीं देखा है और मुझे ऑडियंस के रिएक्शन का बेसब्री से इंतज़ार है। ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा प्रोसेस मेरे लिए काफी इन्टेंस होने वाला है और मुझे दर्द भी सहना होगा, लेकिन मुझे लगता है कि इस दर्द का फल काफी मीठा होगा।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग जीत घर लौटीं ऐश्वर्या राय और आराध्या, फैंस का किया शुक्रिया अदा