• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana considers the story of the film very important
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (15:12 IST)

किरदार नहीं कहानी देखकर फिल्म साइन करते हैं आयुष्मान खुराना

किरदार नहीं कहानी देखकर फिल्म साइन करते हैं आयुष्मान खुराना - ayushmann khurrana considers the story of the film very important
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान खुराना ने कहा, मेरे लिए फिल्म की कहानी हमेशा किरदार के ऊपर होती है। मैं किरदार को देखकर फिल्म नहीं करता, बल्कि कहानी देखकर फिल्म करता हूं।

 
आयुष्मान ने कहा, उस कहानी के अंदर अपने किरदार को कैसे ढालूं, वह एक मुहिम होती है। लेकिन सबसे ऊपर कहानी होती है। मेरे लिए हर फिल्म बहुत अहम होती है, क्योंकि हर फिल्म किसी न किसी मुद्दे पर होती है। 
 
उन्होंने कहा, मेरी फिल्में लोगों तक पहुंचे और उनकी सोच बदलने में कामयाब हों, तब उसको फिल्म की कामयाबी ही आंकता हूं। चंडीगढ़ करे आशिकी तो बहुत अहम है, क्योंकि दर्शकों का इसे बहुत प्यार मिल रहा है। काम की तारीफ हो, तब अच्छा ही लगता है।
 
ये भी पढ़ें
पत्नी को wife क्यों कहते हैं : स्मार्ट है यह जोक