शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. अर्जुन कपूर को लेकर शाहरुख खान बनाएंगे फिल्म, नाम होगा धमाका
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (11:41 IST)

अर्जुन कपूर को लेकर शाहरुख खान बनाएंगे फिल्म, नाम होगा धमाका

Arjun Kapoor next film with Shah Rukh Khan titled Dhamaka | अर्जुन कपूर को लेकर शाहरुख खान बनाएंगे फिल्म, नाम होगा धमाका
शाहरुख खान इस समय अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए हुए है, लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट पूरी तरह सक्रिय है। फिल्म के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी कंटेंट बना रहा है। अब शाहरुख खान के बैनर ने नई फिल्म की प्लानिंग कर ली है। 


 
अर्जुन कपूर, जिनका करियर बुरे दौर से गुजर रहा है, को लेकर शाहरुख फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम है 'धमाका'। फिल्म का यह नाम अस्थाई है और वक्त आने पर बदला भी जा सकता है। 
 
2018 के चर्चित मुजफ्फर कांड पर यह फिल्म आधारित होगी जिसकी गूंज बहुत देर तक सुनाई दी थी। इस वास्तविक घटना को आधार बना कर यह थ्रिलर बनाई जाएगी जिसमें अर्जुन कपूर इनवेस्टिगेशन ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। 


 
फिल्म के निर्देशन की बागडोर रहेगी पुलकित के हाथों, जिन्होंने 'बोस: डेड ऑर अलाइव' जैसी चर्चित सीरिज़ बनाई थी। फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष से शुरू हो जाएगी। 
 
इसके साथ ही दो और फिल्मों का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। अभिषेक बच्चन को लेकर 'बॉब बिस्वास' बनाई जा रही है और आलिया भट्ट को लेकर एक डार्क कॉमेडी भी प्लान की गई है। आने वाले समय में यह बैनर कई फिल्मों की घोषणा करने वाला है। 
ये भी पढ़ें
चुपके-चुपके के रीमेक में राजकुमार राव निभाएंगे धर्मेन्द्र वाला रोल!