गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arbaaz khan slams ex girlfriend giorgia andriani interview on breakup says it was not right to talk about their relationship
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (06:00 IST)

एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया पर भड़के अरबाज खान, बोले- शादी के वक्त ब्रेकअप पर बात करना गलत...

अरबाज और शूरा की शादी से पहले जॉर्जिया ने इंटरव्यू में ब्रेकअप को लेकर बात की थी

arbaaz khan slams ex girlfriend giorgia andriani interview on breakup says it was not right to talk about their relationship - arbaaz khan slams ex girlfriend giorgia andriani interview on breakup says it was not right to talk about their relationship
Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने बीते साल 24 दिसंबर को अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। मलाइका अरोरा से तलाक के बाद अरबाज ने काफी समय तक जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था। लेकिन अचानक शूरा से शादी करके अरबाज ने सभी को शॉक कर दिया।
 
अरबाज और शूरा की शादी से पहले जॉर्जिया ने इंटरव्यू में ब्रेकअप को लेकर बात की थी। वहीं अब उनकी शादी के वक्त एक्स गर्लफ्रेंड के इंटरव्यू पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान अरबाज ने कहा, जॉर्जिया ने ब्रेकअप पर जो इंटरव्यू दिए उसकी टाइमिंग काफी खराब थी। 
 
अरबाज खान ने कहा, जॉर्जिया के ब्रेकअप इंटरव्यू को मैं सही नहीं मानता हूं। उस वजह से सभी को लगता है कि मैंने ब्रेकअप के तुरंत बाद दूसरी शादी कर ली जो कि सच नहीं है। ये बहुत दुख की बात है कि मुझे इसपर सफाई देना पड़ा रही है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा और जॉर्जिया का ब्रेकअप करीब दो साल पहले हो गया था।
 
एक्टर ने कहा, शूरा से मेरी मुलाकात ब्रेकअप के बाद हुई। मुझे पता है कि जॉर्जिया ने जो इंटरव्यूज में कहा वो ये था कि आखिर तक हम दोनों के बीच चीजें ठीक-ठाक चलती रहीं। मुझे हैरानी हो रही है कि इन बातों के लिए मुझे यहां बैठना पड़ रहा है। 
 
अरबाज ने कहा, जॉर्जिया ने जो इंटरव्यू दिए, उसमें रिश्ते की टाइमलाइन नहीं बताई। लोगों ने उनके इंटरव्यू पढ़कर सोचा कि मैं एक से निकलकर दूसरी के पास चला गया। पर ये सच नहीं है। मैं डेढ़ साल तक किसी के साथ नहीं था। न किसी को डेट कर रहा था। 
 
अरबाज ने कहा, ब्रेकअप के बारे में तब बात करना जब मैं शादी कर रहा था या शादी के बाद गलत है। अगर आपका लगभग 2 साल पहले ब्रेकअप हुआ और आप तब नहीं बोले तो अब बोलना सही नहीं है। मुझे नहीं पता क्या जरूरत थी ऐसा करने की, लेकिन अब सब ठीक है। 
 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे का यह फनी चुटकुला है सबसे खास : लड़की का प्रपोजल