• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Hrithik Roshan, Thug
Written By

अमिताभ ने छोड़ी रितिक के साथ वाली फिल्म

अमिताभ ने छोड़ी रितिक के साथ वाली फिल्म - Amitabh Bachchan, Hrithik Roshan, Thug
एक फिल्म की चर्चा लम्बे समय से हो रही है। इसमें रितिक रोशन को लिया जा चुका है। फिर अमिताभ बच्चन को भी लिया गया, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने अपने आपको फिल्म से अलग कर लिया है और यह सूचना उन्होंने निर्माता को दे दी है। 
कौन सी है फिल्म... अगले पेज पर
 
 

फिल्म का नाम है 'ठग', जिसे विजय कृष्णा आचार्य बना रहे हैं। इस फिल्म को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके कारण अमिताभ दूसरी फिल्म साइन नहीं कर पा रहे हैं। आखिरकार वे फिल्म से अलग हो गए क्योंकि वे 'आंखें 2' करने जा रहे हैं। 
क्या रितिक भी होंगे अलग... अगले पेज पर
 

'ठग' की स्क्रिप्ट को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है। कई बार परिवर्तन किए गए, लेकिन अंतिम रूप अब तक नही दिया जा सका। लगातार शूटिंग टलने से कलाकार परेशान हैं। संभव है कि अमिताभ के बाद रितिक भी फिल्म से अलग हो जाएं। 
ये भी पढ़ें
कबाली के समय दो महीने की छुट्टियां... रजनीकांत ने किया खुलासा