शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alt balaji and zee 5 web series mentalhood
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (15:30 IST)

ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के किरदारों से करवाया परिचित

ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के किरदारों से करवाया परिचित - alt balaji and zee 5 web series mentalhood
वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के टीजर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, सभी ट्रेलर के लिए उत्साहित थे और ट्रेलर में निश्चित रूप से कुछ मजेदार पल और संघर्ष का मिलाजुला मिश्रण देखने मिला हैं। सभी पात्र प्रतिस्पर्धात्मक लेकिन मज़ेदार है और अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ टीम में मिलकर में काम करते हैं।


सीरीज का पहला किरदार नम्रता है जो शिल्पा शुक्ला द्वारा अभिनीत है। वह एक प्यारी बेटी की मां है और एक बॉस-महिला भी है, जो अपने आप से एक व्यवसाय का प्रबंधन करती है और दृढ़ता से देखभाल करती है व अपने परिवार को बरकरार रखती है। नम्रता अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना बखूबी जानती है और वह फेमिनिस्ट है। वह खुद को एक अच्छी मां मानती है क्योंकि अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए जो करना चाहिए, वह सब करती है।
दूसरा किरदार दीक्षा जो श्रुति सेठ द्वारा निभाया गया है जो सभी नेचुरल चीजों के पर्याय है। वह एक योग शिक्षक हैं और उनके जीवन का अपना एक खट्टा-मीठा हिस्सा है। वह एक सुपर हेल्दी मॉम हैं और डाइट फॉलो करती हैं और निश्चित रूप से दमदार योगा सेशन देती हैं।

तीसरे किरदार का नाम प्रीति हैं जो दीक्षा शाह द्वारा अभिनीत दो बेटों की पंजाबी मां है। दो नटखट बेटों के साथ उनकी ज़िंदगी बेहद एडवेंचरस है और अपने बेटों के पीछे भागकर पूरे दिन उनकी अच्छी एक्सरसाइज हो जाती हैं और उनके रोजमर्रा के जीवन में रोमांच अक्सर उनका इंतजार करता है।

मेंटलहुड निश्चित रूप से आपको मां के जीवन और उनके रोजमर्रा के संघर्ष से रूबरू करवाता है और कैसे वह इससे निपटती है इसकी झलक साझा की गई है।
 
मेंटलहुड के साथ करिश्मा कपूर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है और 11 मार्च 2020 से ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस फेम सपना चौधरी VMate होली म्यूजिक वीडियो में मचाएंगी धमाल