शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt is angry over reports of films being delayed due to her pregnancy
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (13:58 IST)

प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देने के बाद भड़कीं आलिया भट्ट, बोलीं- एक औरत हूं पार्सल नहीं...

प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देने के बाद भड़कीं आलिया भट्ट, बोलीं- एक औरत हूं पार्सल नहीं... | alia bhatt is angry over reports of films being delayed due to her pregnancy
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है। जिसके बाद से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाईयां मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट को देख आलिया भड़क उठीं और अपना गुस्सा भी जाहिर किया।

 
दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आलिया लंदन की शूटिंग खत्म कर वापस आएंगी इसके लिए रणबीर कपूर उन्हें लेने जाएंगे। आलिया वर्क कमिटमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ने देना चाहती हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग जुलाई से पहले खत्म कर लेंगी।  

इस रिपोर्ट पर आलिया ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की। आलिया ने लिखा, हम अभी भी ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां हम लोगों के दिमाग में हैं। कुछ भी देर नहीं होना वाला और ना हीं मुझे किसी को लेने आने की ज़रूरत है। मैं एक औरत हूं पार्सल नहीं। मुझे आराम की कोई जरूरत नहीं हैं, लेकिन जानकर खुशी हुई कि आप सब लोगों के पास डॉक्टर की सर्टीफिकेट है।
 
आलिया ने लिखा, यह 2022 है। कृपया क्या हम इस पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं। अगर आप मुझे माफ करें... मेरा शॉट तैयार है।
 
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों विदेश में अपनी हॉलीवुड डेब्यू‍ फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ गल गैडोट हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सादगी से शादी रचाई थी। यह कपल जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाला है।     
 
ये भी पढ़ें
मिलिंद सोमन ने खोला बेडरूम सीक्रेट, बोले- पत्नी से ज्यादा फिजिकली फिट...