• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Rikshaw Driver
Written By

पैडमैन के बाद रिक्शा ड्राइवर बन गए अक्षय कुमार

ट्विंकल को रिक्शा में घुमाया

पैडमैन के बाद रिक्शा ड्राइवर बन गए अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Rikshaw Driver
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी सभी जानते हैं। उनका प्यार हमेशा टॉप पर ही रहा है। दोनों सिर्फ अकेले ही नहीं, पब्लिकली भी अपना प्यार दिखाने में शरमाते नहीं। अक्षय की मस्ती सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, रियल लाइफ में भी देखने को मिलती है। इसलिए ट्विंकल उनसे बहुत प्यार करती हैं। 
 
ट्विंकल ने अपने पति के लिए एक फिल्म 'पैडमैन' प्रोड्यूस की, जिसे खूब सराहा गया और फिल्म भी सफल रही। अब अक्षय उनके लिए कुछ करते नज़र आ रहे हैं लेकिन बहुत अजीब-सा। 
 
अक्षय, ट्विंकल के लिए एक रिक्शा ड्राइवर बने हैं। जी हां, दरअसल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना संडे डेट पर गए थे। हालांकि इस बार की डेट थोड़ी अजीब थी। ट्विंकल ने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षय रिक्शा चला रहे हैं और ट्विंकल पैसेंजर सीट पर बैठी हैं। दोनों इस पिक्चर में बहुत स्वीट लग रहे हैं। 
 
इस पिक्चर पर ट्विंकल ने कैप्शन दिया मेरा परफेक्ट संडे हालांकि कुछ लोगों के लिए यह पागलपन हो सकता है। सुबह 4 बजे उठी, ढाई घंटे राइटिंग में दिए, मेरे डॉग के साथ वॉक पर गई और इसके बाद मेरे क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ घूमी.. सब कुछ 9 बजे से पहले। यह पिक्चर उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर पोस्ट किया है। 
 
इस पिक्चर को अक्षय कुमार के बहुत से फैंस ने पसंद किया। अक्षय का यही मस्तीभरा अंदाज़ ही तो लोगों को उनकी तरफ खिंचता है। ट्विंकल खन्ना का यह पिक्चर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
एक ही कप से कॉफी पी रहे थे सलमान-कैटरीना... वीडियो वायरल