अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की शूटिंग के दौरान बाउंसर ने की बदतमीजी
होशंगाबाद। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का पिछले कुछ समय से विरोध हो रहा है। फिल्म के नाम, किरदारों और विषय को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति है। मथुरा के संतों ने नंदगांव और बरसाना के लड़के और लड़की की शादी दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है।
फिल्म के निर्देशक नारायण सिंह की जुबान काट कर लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का ऐलान भी बरसाना की महापंचायत कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में फिल्म के प्रति लोगों में गुस्से को देखते हुए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में फिल्म की शूटिंग करने का निश्चय किया गया, लेकिन यहां पर भी हंगामा हो गया।
खबर मिली है कि 17 फरवरी को अक्षय कुमार और भूमि होशंगाबाद में शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय के आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। शूटिंग में व्यवधान नहीं पड़े इसके लिए बाउंसर तैनात कर दिए गए। बाउंसर ने एक महिला को धक्का दे दिया जिसके कारण मौजूद लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने शूटिंग स्थल पर मौजूद सामान को फेंकना शुरू कर दिया। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि यहां स्थित काले महादेव के पास स्टेज बना कर होली के कुछ सीन शूट किए जा रहे हैं। आसपास का क्षेत्र नंद गांव की तरह सजा दिया गया है। पास के ही इलाके में लठ मार होली पर आधारित एक गाना भी फिल्माया गया है।
स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित यह फिल्म इस वर्ष दो जून को प्रदर्शित होगी।