गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn starrer auron mein kahan dum tha release postpone due to distribution fraternity
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2024 (10:53 IST)

फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, क्या कल्कि के तूफान से डरे अजय देवगन-तब्बू?

ajay devgn starrer auron mein kahan dum tha release postpone due to distribution fraternity - ajay devgn starrer auron mein kahan dum tha release postpone due to distribution fraternity
Auron Mein Kahan Dum Tha postponed: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी 10वीं बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ नजर आने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर काफी समय पहले रिलीज कर दिया है। वहीं यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। 
 
लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा। 
 
मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्तों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फैरटनिटी के कहने पर हमने मिलकर ये तय किया कि औरों में कहां दम था, की रिलीज डेट आगे शिफ्ट कर दी जाए। अब हम जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।'
 
बता दें कि बीते काफी दिन से खबर आ रही थी साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के बॉक्स ऑफिस पर तूफान को देखने हुए मेकर्स 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। 
 
अब 5 जुलाई को करण जौहर की फिल्म 'किल' रिलीज होने वाली है। इस दिन जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' भी रिलीज हो रही थी, जिसे पहले ही पोस्टपोन कर दिया गया है। 
 
फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। वहीं शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
क्या 56 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने जा रहे अरबाज खान? पत्नी शूरा संग अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट