• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn sanjay dutt starrer film bhuj the pride of india trailer released
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (10:43 IST)

देशभक्ति के रंग में रंगा अजय देवगन की 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर रिलीज

देशभक्ति के रंग में रंगा अजय देवगन की 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर रिलीज - ajay devgn sanjay dutt starrer film bhuj the pride of india trailer released
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। देश भक्ति के रंग में रंगा ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 
 
3 मिनट 21 सेकेंड का ट्रेलर हर किसी का दिल जीत रहा है। ट्रेलर की शुरुआत भुज एयरबेस पर पाकिस्तानी वायुसेना के हमले से होती है। ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। वही ट्रेलर में कई एक्शन सीन भी है। 
 
फिल्मों में अक्सर ग्लैमरस का तड़का लगाने वालीं नोरा फतेही इस फिल्म में एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं। संजय दत्त का किरदार भी बेहद दमदार नजर आ रहा है। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 
'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अभिषेक दुधैया ने निर्देशित किया है। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
गाड़ी चलाते हुए कोई कन्या सामने आ जाए तो....: शर्तिया लोटपोट कर देगा ये जोक