शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan wish abhishek bachchan birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (14:39 IST)

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की तस्वीर

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की तस्वीर - aishwarya rai bachchan wish abhishek bachchan birthday
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन 2 फरवरी को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिषेक को ढेरों बधाईयां मिल रही है। वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरे परिवार की तस्वीर शेयर कर अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्य दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेबी, पापा। प्यार प्यार प्यार हमेशा।' 
 
दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन जया बच्चन और आराध्या बच्चन भी नरज आ रहे हैं। इस तस्वीर में ऐश्वर्या कैप्शन में लिखती है- प्यार हमेशा।

इस मौके पर ऐश्वर्या ने अभिषेक के लिए स्पेशल केक भी बनवाया, जिसमें फुटबॉल, उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और उनकी पसंद के छोटे-छोटे सामान मौजूद हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रीथ सीजन 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग भी शुरू कर दी है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर दी थी।
ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, जानें अब क्या खरीदने का है प्लान...