• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahead snake venom case elvish yadav says mistakes have been made we agree
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (11:06 IST)

सांपों की तस्करी से जुड़े मामले के बीच एल्विश यादव ने मांगी माफी, बोले- कोई दूध का धुला नहीं होता...

सांपों की तस्करी से जुड़े मामले के बीच एल्विश यादव ने मांगी माफी, बोले- कोई दूध का धुला नहीं होता... | ahead snake venom case elvish yadav says mistakes have been made we agree
elvish yadav case: फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर इन दिनों जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एल्विश से भी पूछताछ हो चुकी है। हालांकि एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
 
वहीं अब एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके माफी मांगी है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनसे गलतियां हुई हैं और वह इसे स्वीकार भी करते हैं। हालांकि, एल्विश ने यह नहीं बताया कि क्या उनका यह बयान जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले को लेकर है या नहीं।
 
एल्विश यादव वीडियो में 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट यूके 04 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल के सपोर्ट में भी बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में एल्विश यादव कह रहे हैं, कल मैंने जो बात करी कि यूके भाई को इतना भी मत बोलो कि उसकी सेल्फ रिस्पेक्ट पर कोई बात आ जाए, वो डिप्रेशन में चला जाए। बाहर आकर देखे कितना मजाक बन गया, उसकी फैमिली भी है। उसके ऊपर कॉमेंट आए। पहला ये कि भाई वो हरकतें ही ऐसी कर रहा है तो गाली तो खाएगा। 
 
एल्विश ने कहा, कोई दूध का धुला नहीं होता है। हम भी बुरे थे और अब सुधर रहे हैं। हम अपनी गलती भी मानते हैं। हम स्वीकार कर रहे हैं कि हम गलत थे, अब हम सुधर रहे हैं। उम्र के साथ चीजें बदलती रहती हैं। जब खराब टाइम आता है तो पता चल जाता है कि कौन अपना है और कौन पराया है।
 
बता दें कि एल्विश यादव केस में नोएडा पुलिस आरोपियों से कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने जानकारी दी कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्टर बनने से पहले वीजे थे आदित्य रॉय कपूर, बचपन में बनना चाहते थे क्रिकेटर