गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aditi Rao Hydari Siddharth get married in intimate ceremony actress shares wedding photos
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (13:14 IST)

सिद्धार्थ संग गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधीं अदिति राव हैदरी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए सात फेरे

Aditi Rao Hydari Siddharth get married in intimate ceremony actress shares wedding photos - Aditi Rao Hydari Siddharth get married in intimate ceremony actress shares wedding photos
Aditi Rao Hydari and Siddharth tie the knot : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने मंगेतर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई। हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपनी खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी है। 
 
तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ का ट्रेडिशनल वेडिंग लुक नजर आ रहा है। अदिति हल्की भूरे रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों में गजरा लगाया है। वहीं, सिद्धार्थ सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहने दिख रहे हैं। दोनों मंदिर के बाहर पोज देते नजर आ रहे हैं।
 
अदिति ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे... अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।
 
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की तस्वीरों पर कमेंट करके फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। लारा दत्ता ने लिखा, 'बधाई हो!! और आप दोनों को जीवन भर का प्यार!' करण जौहर ने लिखा, 'नज़र उतार दो!!! बहुत खूबसूरत। आप दोनों को बधाई।' सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'बधाई हो बेबी।'
 
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों की यह दूसरी शादी है। सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में मेघना नारायण से हुई थी। दोनों का 2007 में तलाक हो गया था। वहीं अदिति ने पहली शादी 2006 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग रचाई थी। 2013 में एक्ट्रेस की शादी टूटने की खबर सामने आई थी।
 
ये भी पढ़ें
राउंड 3 के लिए तैयार हैं शरवरी, अल्फा के लिए दिखाया दमदार मंडे मोटिवेशन