मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush 10000 tickets will be sold free by the kashmir files producer
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (10:55 IST)

मुफ्त में बांटे जाएंगे 'आदिपुरुष' के 10000 टिकट, हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रहेगी बुक

मुफ्त में बांटे जाएंगे 'आदिपुरुष' के 10000 टिकट, हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रहेगी बुक | adipurush 10000 tickets will be sold free by the kashmir files producer
adipurush: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है, जो एक्शन से भरपूर है। इस ट्रेलर में राघव और रावण के बीच युद्ध दिखाया गया है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
 
बीते दिनों मेकर्स ने फैसला किया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी। ये सीट भगवान हनुमान को डेडिकेट की जाएगी। मेकर्स ने बताया था कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। 
 
वहीं अब 'द कश्मीर फिल्म' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने भी एक फैसला किया है। वह 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट मुफ्ट में बाटेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये टिकट कुछ खास लोगों के लिए हैं। 'आदिपुरुष' के फ्री टिकट तेलंगाना में बांटे जाएंगे। इन्हें सरकारी स्कूल से बच्चों, वृद्धाश्रम और अनाथालय में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा। 
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास राम के किरदार में, कृति सेनन माता सीता के किरदार में, सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एक बार फिर भारत आ रहे बेयर ग्रिल्स, इस बार प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली को कराएंगे जंगल की सैर!