• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aadar jain starrer adventure comedy hello charlie trailer out
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (15:15 IST)

आदर जैन की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'हेलो चार्ली' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी फिल्म

आदर जैन की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'हेलो चार्ली' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी फिल्म - aadar jain starrer adventure comedy hello charlie trailer out
अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फैमिली एवं किड्स एंटरटेनर 'हेलो चार्ली' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। 
पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हेलो चार्ली' का ट्रेलर एक एडवेंचर कॉमेडी की अजीबोगरीब दुनिया से परिचय कराता है, जिसमें गोरिल्ला टोटो और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं। 
 
यह फिल्म सभी को बांध कर रखने वाली उस कुतूहलपूर्ण यात्रा पर ले जाती है, जिसमें एक करोड़पति शख्स के भाग निकलने के परिणामस्वरूप गड़बड़ियों की पूरी श्रृंखला उत्पन्न हो जाती है और अजीब हालात बन जाते हैं। हेलो चार्ली यकीनन दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर देगी। 

 
इस ट्रेलर के बारे में बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा, किसी भी कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए मुझे हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इस जॉनर की फिल्में करना खाने का काम नहीं है। इतनी मुश्किल फिल्म को इतनी आसानी से बनाने का श्रेय निर्देशक और उनके तकनीशियनों की शानदार टीम को जाता है। यह कहने के बावजूद, ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और फिल्म की पूरी टीम के साथ ‘हेलो चार्ली’ में काम करने का अनुभव वाकई मजेदार रहा। 
 
उन्होंने कहा, यह एकदम परफेक्ट बैलेंस था, क्योंकि फरहान, रितेश और पंकज इंडस्ट्री के बेहतरीन सर्जकों में गिने जाते हैं। दूसरी तरफ आदर और श्लोका के साथ काम करना बड़ा प्यारा अनुभव था। वे जिस तरह की एनर्जी सेट पर पैदा करते हैं वह कमाल है, तारीफ के काबिल है और बड़ी प्यारी है।
 
ट्रेलर लॉन्च होने पर अभिनेता आदर जैन ने बड़े उत्साह के साथ बताया, मैं इस बात को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि ट्रेलर सामने आ चुका है और आखिरकार दर्शकों को अब ‘हेलो चार्ली’ के संसार की एक झलक देखने को मिलेगी। मैंने जैकी सर, फरहान सर, रितेश सर, पंकज सर, श्लोका और टीम के बाकी सभी सदस्यों के साथ काम करते हुए कमाल का वक्त बिताया है। हमने यह फिल्म पूरे दिल से और ईमानदारी के साथ बनाई है। 
 
ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए अभिनेत्री श्लोका पंडित ने कहा, अगर एकदम संक्षेप में कहूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। यह मेरी डेब्यू फिल्म है तथा अपनी पहली ही फिल्म में जैकी सर, आदर और राजपाल सर के साथ काम करके मैं खुद को वाकई सौभाग्यशाली और लकी मानती हूं। 
 
उन्होंने कहा, एक्सेल एंटरटेनमेंट और हमारे निर्देशक पंकज सारस्वत के साथ काम करना वास्तव में एक सिखाने वाला अनुभव साबित हुआ है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। यह एक स्वप्निल अहसास है कि मेरी डेब्यू फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर होने जा रहा है। इससे ज्यादा की मैंने कभी तमन्ना भी नहीं की थी। भारत समेत 240 अन्य देशों एवं क्षेत्रों के प्राइम मेंबर 9 अप्रैल, 2021 को इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
एक एक्टर के रूप में किरदार के लिए शारीरिक रूप से ट्रांसफॉर्म होना रोमांचक : कुणाल कपूर