शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Dino Morea, Tandav, Release Date, Saif Ali Khan, Dimple Kapadia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (18:09 IST)

तांडव जीवन में एक बार मिलने वाला मौका : डीनो मोरिया

तांडव जीवन में एक बार मिलने वाला मौका : डीनो मोरिया - Dino Morea, Tandav, Release Date, Saif Ali Khan, Dimple Kapadia
डीनो मोरिया अपनी बेहतरीन भूमिकाओं और वास्‍तविक अदाकारी के अपने हुनर के लिए जाने जाते हैं। उनकी आगामी अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘तांडव’ के अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। डीनो इसमें पॉलिटिकल साइंस के एक प्रोफेसर की भूमिका में नज़र आएंगे और उन्‍होंने हाल ही में इस किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की। साथ ही इस शो को करने की वजह पर भी रोशनी डाली।
 
रोल की तैयारी करना पसंद 
अपनी भूमिका निभाने के लिए कैमरे के सामने जाने से पहले मुझे उसकी पूरी तैयारी करना पसंद है, ताकि मैं उस भूमिका को विश्‍वसनीयता के साथ निभा सकूं। ‘तांडव’ में मैं एक पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के रूप में नज़र आने वाला हूं और इसलिए मैंने कई सारी फिल्‍में और शोज़ देखे, जिनमें प्रोफेसर्स थे और मैंने उनकी बॉडी लैंग्‍वेज को काफी करीब से देखा।
 
इसलिए की तांडव 
मैं काफी समय से परदे से दूर था, क्‍योंकि मुझे ऐसा लगा कि मुझे अच्‍छी भूमिकाएं ऑफर नहीं हो रही हैं। एक्टिंग मेरी पहली पसंद है और यदि मुझे अच्‍छी भूमिका मिलेगी तो मैं कभी मौका नहीं छोड़ूगा। जब मुझे ‘तांडव’ में काम करने का ऑफर मिला तो मुझे उसकी स्क्रिप्‍ट पढ़ते ही पसंद आ गई थी और मैं अली अब्‍बास जाफर के साथ काम करने का मौका जाने नहीं देना चाहता था। 
 
जीवन में एक बार मिलने वाला मौका 
इसमें विविधता से भरे शानदार कलाकार काम कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगा कि ‘तांडव’ जीवन में एक बार मिलने वाले मौके जैसा है और मैंने दोनों हाथों से उस मौके को लपक लिया। भारत में पहली बार पॉलिटिकल थ्रिलर शो बनाया गया है और उसके हिसाब से तांडव नाम बिलकुल सही है। 
 
तांडव में रिश्तों की जटिलताएं 
यह एक रोचक कहानी है, जिसमें हर कोई अपने फायदे के लिए एक-दूसरे गिराने की कोशिश करता है। यह कहानी ट्विस्‍ट और टर्न से भरी हुई है। राजनीति की पृष्‍ठभूमि पर बनने के कारण ‘तांडव’ में रिश्‍तों में काफी जटिलताएं दिखाई गई है। इसलिये, जिन लोगों को राजनीति जैसे विषय में बहुत रूचि नहीं है, उन्‍हें भी यह शो पसंद आएगा।
 
बहुप्रतीक्षित राजनीतिक ड्रामा, ‘तांडव’ का प्रीमियर 15 जनवरी, 2021 को भारत समेत 200 से भी ज्‍यादा देशों व क्षेत्रों में एक्‍सक्‍लूसिव रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्‍बास जाफर द्वारा प्रोड्यूस, 9 एपिसोड में बने इस पॉलिटिकल ड्रामा में एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकारों ने काम किया है। उनमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्‍मांशु धुलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्‍तूर, मोहम्‍मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डियास, संध्‍या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकार शामिल हैं।