वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है। बंदे की आठ फिल्में रिलीज हुई हैं और एक भी फिल्म को असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा है। आठ में से दो सुपरहिट रही हैं और बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी उसी रास्ते पर है।
>
>
उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी लेने लगी है। कहने वाले कह रहे हैं कि रणबीर कपूर को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। सलमान, शाहरुख, आमिर, रितिक, अक्षय और अजय जैसे 6 स्टार्स के बाद सातवें नंबर पर उनका नाम लिया जा सकता है। युवाओं, बच्चों और महिलाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं और हर तरह के रोल वे निभा सकते हैं।
8 फिल्म और 638 करोड़ का हिसाब... अगले पेज पर