मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Tubelight, Salman Khan, Box Office, Flop, Hit
Written By

ट्यूबलाइट... फ्लॉप होने से बचने के लिए करना होगा इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्यूबलाइट... फ्लॉप होने से बचने के लिए करना होगा इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - Tubelight, Salman Khan, Box Office, Flop, Hit
ये बात सच है कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खा रही है। फिल्म ने जिस तरह के कलेक्शन अब तक जुटाए हैं, वो अपेक्षा से कम हैं। सलमान की फिल्मों को क्रिटिक्स ने पहले भी कई बार खराब रेटिंग दी है, लेकिन आम जनता को इन रिव्यू से कोई मतलब नहीं रहता और उनकी फिल्में हिट रही हैं। 'ट्यूबलाइट' समीक्षकों के साथ-साथ सलमान के प्रशंसकों को भी पसंद नहीं आई है और नतीजा दिख रहा है। अब 200 करोड़ का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा है। 
 
सलमान खान फिल्म के सह-निर्माता हैं और सारे निर्माताओं ने इस फिल्म के जरिये खूब पैसा कमा लिया है। रिलीज के पहले ही सलमान ने सेंट्रल इंडिया (जहां सलमान ने खुद फिल्म रिलीज की है) को छोड़ पूरे भारत में 132 करोड़ रुपये में फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स बेच दिए थे। 20 करोड़ रुपये म्युजिक राइट्स के जरिये आ गए। इस तरह से 152 करोड़ रुपये तो इन दो अधिकारों को बेचने से ही निर्माताओं की जेब में आ गए थे जो कि फिल्म की लागत से बहुत ज्यादा है। 
 
सवाल यह है कि क्या फिल्म के वितरक माल कमा पाएंगे? यह अब मुश्किल लग रहा है। जिस तरह से फिल्म ने प्रदर्शन किया है उससे साफ दिखाई दे रहा है कि फिल्म के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। फिल्म को भारत से 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा, तभी इस फिल्म से जुड़े वितरक 'सेफ' रहेंगे। 250 करोड़ का आंकड़ा पार करना अत्यंत ही मुश्किल है। लग रहा है कि वितरकों को तगड़ा घाटा होगा। 
 
सलमान दयालु हैं। संभव है कि वे घाटे को पाटने के लिए कुछ पैसा वितरकों को लौटा दें। जैसा कि शाहरुख खान ने 'दिलवाले' के समय किया था। 
ये भी पढ़ें
'ट्यूबलाइट' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब