शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Is Sunny Leone Career finished in Bollywood?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (06:45 IST)

क्या बॉलीवुड में खत्म हो गया सनी लियोनी का करियर?

क्या बॉलीवुड में खत्म हो गया सनी लियोनी का करियर? | Is Sunny Leone Career finished in Bollywood?
पिछले तीन सालों से सनी लियोनी की लीड रोल में कोई हिंदी फिल्म सामने नहीं आई है। इस समय उनके हाथ में भी ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें वे बतौर हीरोइन काम कर रही हों। जो भी फिल्में उनकी पिछले एक-दो सालों में आई हैं उसमें वे महज गाने या छोटे-मोटे रोल के लिए नजर आई हैं। 
 
तो क्या यह माना जाए कि बॉलीवुड में सनी लियोनी की मांग खत्म हो गई है? क्या अब निर्माता-निर्देशकों को उनको लेकर फिल्म बनाने में कोई फायदा नजर नहीं आता है? 


 
ये आश्चर्य की बात है कि गूगल पर सनी को सर्वाधिक खोजा जाता है। हर साल खबर बनती है कि उनके नाम पर सबसे ज्यादा सर्च की गई, लेकिन फिल्मों में उनके लिए जगह नहीं है। 
 
ऐसा नहीं है कि सनी फिल्म नहीं करना चाहती हैं या उनकी फिल्मों में रूचि खत्म हो गई है। अभी भी उनकी मांग है और निर्माता-निर्देशक उनको लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन सनी जिस तरह की फिल्में करना चाहती हैं वैसी फिल्में उन्हें ऑफर नहीं हो रही हैं। 

 
बी और सी ग्रेड फिल्मों के निर्माता ही सनी के पास पहुंच रहे हैं। इन फिल्मों में सनी महज शो पीस नजर आती हैं जिसमें कुछ हॉट सीन होते हैं। इस तरह की फिल्मों से सनी ने दूरी बना ली है। 
 
बड़ी फिल्मों में सनी के लिए जगह नहीं है। वे अब तक ऐसी एक्टिंग नहीं कर पाई हैं जो यह साबित कर सके कि वे अच्छी एक्ट्रेस भी हैं। लिहाजा बड़े बजट या सितारों को लेकर फिल्म बनाने वालों ने सनी से दूरी बना रखी है। 
 
अजीब स्थिति है। सनी के साथ जो काम करना चाहते हैं उनके साथ सनी काम नहीं करना चाहती हैं। जिनके साथ सनी काम करना चाहती हैं वे सनी के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। इसीलिए सनी कोई फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं। सवाल उठने लगे हैं कि क्या बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है? 
 
ये भी पढ़ें
स्ट्रीट डांसर 3डी के फ्लॉप होने के बाद वरुण धवन ने ठुकराई रेमो की अगली फिल्म