रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. Elon Musk's father had baby with stepdaughter
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 मार्च 2018 (17:41 IST)

एलन मस्क के पिता ने अपनी सौतेली बेटी से बनाए संबंध

एलन मस्क के पिता ने अपनी सौतेली बेटी से बनाए संबंध - Elon Musk's father had baby with stepdaughter
सैन फ्रांसिस्को। टेक बिलियनेयर एलन मस्क के पापा एरॉल मस्क दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं और उन्होंने अपनी सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट की मॉम हैडी से तब शादी की थी जब वह मात्र 4 साल की थी। बाद में उनका हैडी से तलाक हो गया। लेकिन एरॉल ने संडे टाइम्स लंदन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'एक घटना के बाद दूसरी घटना हुई या आप इसे भगवान की मर्जी या प्रकृति की मर्जी कह सकते हैं।'
 
एरॉल मस्क ने इंटरव्यू में यह कहकर तूफान मचा दिया है कि उनके पिता के अपनी सौतेली बेटी से संबंध थे और उन दोनों से एक बेटा भी पैदा हुआ है, जो अब 10 महीने का हो चुका है। 72 साल के एरॉल मस्क ने कहा कि ये परमेश्वर की योजना थी कि वह अपनी सौतेली बेटी से एक बच्चे के पिता बने। 
 
मस्क ने संडे टाइम्स को बताया कि 10 महीने का इलियट रश मस्क एक बेहतरीन बच्चा है। एरॉल का दावा है कि वह अपने बेटे इलियट की मां जाना को अपनी सौतेली बेटी नहीं समझते हैं क्योंकि उसका पालन पोषण अपने परिवार से दूर हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक जब जाना गर्भवती हुई, तो उसने डीएनए टेस्ट करवाने की सोची, तो पता चला कि एरॉल उसके पिता हैं। 
 
एरॉल ने कहा कि जाना एक खुशमिजाज लड़की और बेहतरीन मां है, उसने उनकी जिंदगी बदल दी है। एरॉल का कहना है कि वह अपने 30 साल की सौतेली बेटी और उसके बेटे से मिलते रहते हैं, हालांकि वे उनके साथ नहीं रहते हैं। जबकि एलन का कहना है कि उनके पिता जो भी करते हैं बहुत सोच-समझकर करते हैं।
ये भी पढ़ें
छोटी सी गोली जिसने तालिबान को हराने में मदद की