Bullpup एग्जास्ट के साथ लॉन्च हुई 2023 TVS Apache RTR, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान
2023 TVS Apache RTR 160 4V with Bullpup Exhaust launched : टीवीएस (TVS) ने Apache RTR का नया एडिशन लॉन्च किया है। यह बाइक नए अंदाज में 'Bullpup' एग्जॉस्ट के साथ लॉन्च हुई है। कीमत की बात की जाए तो स्पेशल एडिशन की कीमत 1.30 लाख (ex-showroom) है।
बाइक में कंपनी ने नया एग्जॉस्ट मफलर दिया है, जिसे 'Bullpup' नाम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक नया एग्जॉस्ट देखने में भले ही थोड़ा बड़ा लग रहा हो, लेकिन इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के एग्जॉस्ट के मुकाबले तकरीबन 1 किलोग्राम तक कम है।
इससे बाइक का पावर-टू-वेट रेशियो बेहतर होता है और बाइक का एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) भी बेहतर होती है। Bullpup एक तरह की मशीनगन होती है।
इसका डिजाइन इसी से प्रेरित है। बाइक के ज्यादातर बॉडी पार्ट को पर्ल व्हाइट कलर से कवर किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक, सीट और पिछले पहिए में रेड कलर एक्सेंट भी देखने को मिलता है।