सस्ती E-Bike हुई लॉन्च, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत, 120 KM का माइलेज
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं। देश में तेजी से बढ़ रहे विद्युत वाहनों के बाजार में मोटोवोल्ट (Motovolt) ने अपनी नई अर्बन ई-बाइक को बाजार में लॉन्च करने का ऐलान किया है। अर्बन ई-बाइक को एक बार चार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। जो अन्य ई-बाइकों के मुकाबले बहुत अधिक है।
अर्बन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है जिसे 999 रुपए में बुक किया जा सकता है। ग्राहक मोटोवोल्ट की वेबसाइट और 100 से ज्यादा स्टोरों से ई-बाइक को खरीद सकते हैं जिसमें ईएमआई का भी ऑप्शन है। अर्बन में 16एएच तथा 20 एएच की हटा सकने वाली (रिमोवल) बैटरी है जो 36 वॉल्ट की है।
बैटरी को पूरा चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है। 40 किलो वजनी इस ई-बाइक की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अर्बन में स्टार्ट बटन के साथ हैंडल लॉक और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अर्बन ई-बाइक को बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चलाया जा सकता है।