• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. गर्मी के तीन वफादार, पुदीना-आलू-टमाटर
Written By WD

गर्मी के तीन वफादार, पुदीना-आलू-टमाटर

ब्यूटी केयर टिप्स

Beauty Carre Tips | गर्मी के तीन वफादार, पुदीना-आलू-टमाटर
गर्मी में त्वचा को चाहिए ठंडा और पोषण वाला ट्रीटमेंट। पुदीना-आलू-टमाटर को इन दिनों का वफादार साथी माना जा सकता है। पेश है ब्यूटी टिप्स खास आपके लिए-

FILE


महकता पुदीना आपको मुंहासों की समस्या से मुक्ति दिला सकता है। पुदीना पेस्ट में चंदन चूरा एवं मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल पिंपल्स दूर करने में सहायक है।


आलू की पतली स्लाइसें आंखों पर रखने से थकी आंखों को राहत मिलती है। कच्चे आलू का रस आंखों के डार्क सर्कल्स दूर करता है। आलू उबालने के बाद बचा पानी फेंकिए नहीं, इसमें कुछ देर हाथ डुबोकर रखें, फिर साफ पानी से धोएं। आपके हाथ साफ व मुलायम हो जाएंगे।

FILE



टमाटर के रस में नीबू का रस मिलाकर लगाने से खुले रोम छिद्रों की समस्या दूर होती है। तैलीय त्वचा होने पर टमाटर को आधा काटकर चेहरे पर रगड़ें। कुछ देर बाद चेहरा धोकर पोंछ लें। ऐसा करने से अतिरिक्त तैलीयता दूर होती है।

FILE


समाप्त