मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Marriage Makeup
Written By WD

शादी की हर रस्म में करें अलग-अलग मेकअप

शादी की हर रस्म में करें अलग-अलग मेकअप - Marriage Makeup
शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो चुका है और शादी वाले घरों में तैयारि‍यां भी पूरी हो गई है। बेशक आपने शादी की हर रस्म के लिए अलग-अलग खूबसूरत लिबास तैयार रखे होंगे, लेकिन हर रस्म में लिबास के साथ आपका मेकअप भी तो अलग होना चाहिए न। तभी तो जगमगाएगा आपके चेहरे का नूर, और चार चांद लगेंगे शादी की हर रस्म में। 
 
हालांकि मेकअप करने का तरीका एक-सा होता है, बस आप इसे रस्मों की महत्ता और माहौल के अनुसार हल्का-गाढ़ा, सामान्य या आकर्षक बना सकते हैं और कुछ तरीकों में बदलाव कर सकते हैं। 

1 हल्दी की रस्म - हल्दी की रस्म में आप पीले या सफेद रंग के कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन इस रस्म में मेकअप न ही करें तो अच्छा होगा। क्योंकि मेकअप उत्पादों में मौजूद केमिकल हल्की के साथ मिलकर आपकी त्वचा को काला कर सकता है। ऐसे में आपकी त्वचा खराब हो सकती है, और फोटो भी अच्छे नहीं आते।


हल्दी में आप सिर्फ हल्की-सी लिपस्ट‍िक या ग्लॉस लगाएं, साथ ही काजल, लाइनर और मस्कारा लगा सकते हैं। हां खूबसूरत दिखने के लिए आप फूलों से बने गहने पहन सकती हैं, इससे बगैर मेकअप के ही रूप दमकता नजर आएगा।

2 मेहंदी की रस्म - मेंहदी की रस्म में हल्का मेकअप ही ठीक रहेगा। चूंकि यह घर-परिवार के सदस्यों के बीच ही मनाई जाती है, या फिर खास मेहमानों के साथ इसलिए इसमें भारी मेकअप ठीक नहीं लगता।


इसके लिए आप पहले मॉश्चराइजर लगाएं और फिर त्वचा के रंग से मिलते रंग का फाउंडेशन लगाएं। इसपर लूज पाउडर या ट्रांसल्यूशन पाउडर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा। अब हल्के गुलाबी, पीच जैसे रंग चुनकर आई शैडो और ब्लशर लगाएं और ऐसे ही नेचुरल रंग की लिपस्ट‍िक लगाएं। चाहें तो कलरफुल काजल व लाइनर लगा सकती हैं। 

3 संगीत - संगीत की महफिल शादी की अहम रस्मों में से एक है, जब परिवार और करीबी लोगों के साथ अन्य मेहमान भी होते हैं। इस शाम नाच-गाने का कार्यक्रम होता है, तो पसीना आना भी स्वभाविक है। मेकअप खराब न हो इसके लिए वॉटरप्रूफ मेकअप उत्पादों का प्रयोग करें। साथ ही अपने परि‍धान से मैच करता हुआ आई शेडो लगाएं। फिर काजल और आईलाइनर लगाएं, और आखि‍र में मस्कारा लगाएं।


अब ड्रेस और गहरों के अनुसार जो रंग सूट करे उस रंग की लिपस्टिक लगा लें और नाक, ठुड्डी व चेहरे के हड्डी वाले स्थान को लाइट कलर से उभारें और दबे हुए हिस्सों पर गहरा ब्लशर लगाएं। लिपस्ट‍िक के रंग के अनुसार हल्के लिपस्टि‍क पर ग्लॉस लगाएं ताकिे होंठों की चमक बढ़ जाए।

4 शादी की रस्म - शादी की रस्म में पारंपरिक रूप से तैयार होना ज्यादा अच्छा लगता है। इस दिन मेकअप के लिए पहले बेस लगाएं, फिर ब्राउन के साथ पिंक या गोल्डन आई शेडो मिक्स करके लगाएं। फिर आंखों में डार्क काजल और ऐसा ही लाइनर लगाएं। इससे आंखे पारंपरिक रूप से कजरारी लगेंगी।


ब्लशऑन में भी ड्रेस से मैच करते डार्क रंगों का ही इस्तेमाल करें, लेकिन इन्हें हल्का करे लगाएं।  लिपस्ट‍िक के लिए लाल या मरून कलर सबसे बेहतर होगा। माथे की बिंदी लिक्वि‍ड रंगों से लगाएं। 

5  रिसेप्शन - इस दिन सारे मेहमान एक साथ कार्यक्रम में मौजूद होते हैं और यह बेहद खास मौका होता है।  इसलिए आपको शादी की बाकी रस्मों से जरा अलग हटके दिखना होता है। थोड़ा पारंपरिक और थोड़ा मॉडर्न। चूंकि रिसेप्शन कार्यक्रम शाम या रात के समय होता है, इसलिए हैवी मेकअप करना सही होगा। पहले बेस लगाएं फिर ड्रेस के रंग से मिलता आईशेडो और लिपस्ट‍िक।


आईब्रो से ठीक नीचे सिल्वर या गोल्डन शिमर से हाईलाइट करें। नाक को भी इसी से हाइलाईट करें।  नाक के मुख्य भाग पर शि‍मर से पतली-सी लकीर बनाकर उसे फैला लें। इससे नाक तीखी और चमकती हुई दिखेगी। अब आंखों में काजल, लाइनर, मस्कारा लगाकर ब्लशऑन लगाएं और सिल्वर या गोल्डन शि‍मर से हाईलाइट करें। लिपस्ट‍िक भी शाईन वाली हो या फिर लिपग्लॉस लगाएं।