शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home made face pack for summer season
Written By WD Feature Desk

गर्मी में ग्लोइंग स्किन के लिए करें इन घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल

आसानी से तैयार होने वाले ये पैक देते हैं त्वचा को ज़रूरी पोषण

Scrubbing Face
गर्मियों के दौरान त्वचा की देखभाल के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करना महत्वपूर्ण है जिसमें मुख्य रूप से धूप से सुरक्षा और खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ घरेलू फेस पैक बता रहे हैं जो गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार रखेंगे।

शहद, दही और गुलाब जल का फेस पैक


शहद, दही और गुलाब जल इन तीनों का 1 बड़ा चम्मच लेकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर समान रूप से लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें।

ओट्स और बादाम फेस पैक 


रात भर पानी मे भिगोकर रखे 10 बादाम  लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 1 बड़ा चम्मच ओट्स, 1 छोटा चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार दही मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। सादे पानी से धो लें।

पपीता और केले का फेस पैक

Papaya Seeds Benefits

एक बाउल में अच्छे पके पपीते के कुछ पीसेस और आधा पके केले को मैश कर  लें। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाएं। इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। सादे पानी से धो लें।

तरबूज और खीरे का फेस मास्क


लगभग 2 बड़े चम्मच खीरे और तरबूज का रस लें और उसमें 1 चम्मच दूध पाउडर और दही मिलाएं। इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ठंडे पानी से धो लें

खीरा और एलोवेरा फेस मास्क

cucumber n water

एक खरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब इसमें ताज एलोवेरा जेल मिलकर अच्छे से ब्लेंड करें। इस तैयार मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। फिर अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर सादे पानी से धो लें।
 
ये भी पढ़ें
लू से बचना है तो घर से निकलने से पहले पिएं ये देसी ड्रिंक