शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. health benefits sunglasses fashion
Written By

धूप के चश्मे के ये फायदे जरूर जान लें

धूप के चश्मे के ये फायदे जरूर जान लें - health benefits sunglasses fashion
धूप के चश्में खासतौर पर फैशन पसंद करने वाले लोगों के लिए माने जाते हैं। ऐसे में बाहर जाने पर आप अक्सर सनग्लासेस को लगाना पसंद नहीं करते, परंतु क्या आप जानते हैं कि सनग्लास लगाना सिर्फ फैशन करना नहीं बल्कि इसके कुछ बहुत ही खास फायदे हैं। 


 
 
क्या आपने कभी सेलेब्रिटीज़ को पार्टिज़ या एयरपोर्ट पर भी रात में सनग्लास पहने देखा है? उनकी इस आदत के पीछे कुछ कारण हैं। एक खास कारण लेटनाइट पार्टी और शूटिंग की थकावट, सूजन और आंखों की तकलीफ छुपाना भी होता है, परंतु सनग्लास पहनना है ही इतना कारगर कि उन्हें इसकी आदत ही होती है। जानिए क्या है धूप के चश्में के बेहतरीन फायदे। 
 
आंखों का धूप से बचाव : आप निश्चिततौर पर जानते हैं कि आपकी आंखों और उसकी सबसे नाजुक त्वचा को धूप से बचने की जरूरत है। आपके शरीर के ये नाजुक हिस्से धूप सहन नहीं कर पाते और इन्हें खासा नुकसान होता है। इसमें आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ना शामिल है। धूप के चश्में इससे आपको बचाते हैं। 
 
झुर्रियों से बचाव : धूप हो या न हो, सूरज की गर्मी और इसका प्रभाव आपकी त्वचा को खराब करता है। झुर्रियों से आपको भी नफरत होगी ही। सनग्लास न पहनकर आप इन्हें समय से पहले निमंत्रण दे रहे हैं। खासतौर पर माथे और आंखों के आसपास की त्वचा को सिर्फ सनग्लास ही बचा सकता है। 
 
प्लास्टिक फ्रेम के सनग्लास पहनें : आपने जैसे तैसे धूप के चश्में पहनने का फैसला कर ही लिया। अब कौन सा चश्मा चुनें यह भी जान लीजिए। आप अपने लिए प्लास्टिक फ्रेम वाला चश्मा चुनिए। मेटल फ्रेम वाले चश्में में धूप रिफलेक्ट होकर आपके गालों पर आती है। इससे आपकी त्वचा को भारी नुकसान होता है। प्लास्टिक फ्रेम चश्में आपको इससे बचाते हैं। साथ ही अधिक से अधिक बचाव के लिए बड़ी फ्रेम वाले चश्में चुनें।