• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Tips for New Year party
Written By

न्यू ईयर के दिन खूबसूरत दिखना है, तो अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

न्यू ईयर के दिन खूबसूरत दिखना है, तो अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स - Beauty Tips for New Year party
न्यू ईयर की उत्सुकता सभी को होती है, खासतौर से लड़कियां और महिलाएं तो इस दिन क्या पहनेंगी, कैसे तैयार होंगी, कहा जाएंगी आदि बातों की तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू कर देती हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पर अपने सभी दोस्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र बने रहना चाहती हैं, तो इन ब्यूटी टिप्स को अपनाएं - 
 
1. कितना भी मेकअप कर लें, जब तक आईब्रो और अपरलिप्स नहीं करवाएंगे, चेहरे साफ-सुथरा नजर नहीं आएगा। इसलिए ध्यान रखें, कि एक दो दिन पहले से ही यह काम करवा लें।
 
2. भले ही चेहरे के अंदरूनी आकर्षण के लिए सही खान-पान बहुत जरूरी है, लेकिन अब न्यू ईयर आने में समय कम बचा है, तो इंसटेंट निखार तो फेशियल, क्लीनअप से ही आएगा। इसलिए इन्हें करवाएं।
 
3. यदि न्यू ईयर पर अचानक कहीं बाहर डिनर का प्लान बन जाए या हो सकता हैं कि आपके पति आपको कोई ड्रेस तौहफे में दे दें। तब किसी भी तरह की ड्रेस को पहनने के लिए तैयार रहे। इसके लिए जरूरी होगा कि आप अपने पैरों को भी साफ-सुथरा और खूबसूरत रखें। यानी कि पैरों पर पैडीक्योर और वैक्स जरूर करवा लें।
 
4. इन दिनों रोजाना अलग-अलग तरह से बाल बनाने के चक्कर में बालों को नुकसान भी पहुंचता है, इसलिए इनकी केयर करें और हेयर स्पा जरूर लें। हेयर स्प्रे का प्रयोग जब भी करें, अगले दिन बालों को जरूर धोएं।
 
5. अपनी नींद जरूर पूरी करें, ताकि आपकी आंखें नए साल के स्वाग्त के दिन सूजी हुई न दिखें। नींद पूरी नहीं होने से ऊर्जा भी कम रहती है और आप खुशमिजाज नहीं रह पाती।
ये भी पढ़ें
नए साल का सेलिब्रेशन करें ड्रायफ्रूट केक से, पढ़ें 6 टिप्स और केक तैयार