शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 6 Soap According To Your Skin Type
Written By WD

त्वचा के अनुसार चुनें साबुन, जानें 6 प्रकार

त्वचा के अनुसार चुनें साबुन, जानें 6 प्रकार - 6 Soap According To Your Skin Type
अपनी त्वचा के अनुरूप उसकी देखभाल के लिए आप कौन सा साबुन प्रयोग करते हैं? कितना जानते हैं आप अपने साबुन को ? अगर आप नहीं जानते अपने साबुन के बारे में तो जरूर जानें, साबुन के यह 6 प्रकार - 



1 एंटीबैक्टीरियल साबुन - बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं। इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी त्वचा को रूखापन आ सकता है। तैलीय त्वचा वालों के लिए सह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है। अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है।

2 मॉश्चराइजर साबुन - रूखी त्वचा के लिए खास तौर से कई तरह के मॉश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है। इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। रूखी त्वचा के लिए यह फायदेमंद होते हैं।



3 ग्लिसरीन वाले साबुन - ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मॉश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानि कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।

4 अरोमाथैरेपी वाले साबुन - इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल ऑइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है। यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा।



5 मुहांसों के लिए - खास तौर से मुहांसों से बचने के लिए बनाए गए यह साबुन ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अन्यथा यह त्वचा में लालिमा या लाल निशान के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। संवेदनशील त्वचा के लिए यह बढ़िया होते हैं।

6 हर्बल साबुन - जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, केमि‍कल से आपकी त्वचा को बचाते हैं। कभी-कभी यह त्वचा को बेहद रूखा भी बना सकते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह सही हैं और इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है।