मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 Hair care Tips for Holi
Written By

जानिए, होली के रंग को बालों से हटाने का सही तरीका

जानिए, होली के रंग को बालों से हटाने का सही तरीका - 4 Hair care Tips for Holi
होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाना जैसी जरूरी बातें आपको मालूम होंगी, लेकिन कुछ और भी सावधानियां है जो आपको होली के दौरान अपने बालों से साथ बरतनी चाहिए। आइए, आपको उन्हीं सावधानियों के बारे में बताते हैं -
 
1 होली खेलने जाएं तो बालों को कभी खुला न छोड़ें क्योंकि खुले बालों में रंग आसानी से लग जाता है। साथ ही बालों की जड़ों तक पहुंच जाता है जिस वजह से बालों को अधिक नुकसान पहुंचता है।
 
2 होली खेलने के दौरान बालों को केवल बांधना ही काफी नहीं है। इसके अलावा हो सके तो सिर पर टोपी या कैप भी पहनें। ऐसा करने से बालों बहुत हद तक रंगों से बचे रहेंगे।
 
3 रंगों से भरे बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। सबसे पहले सुखे रंग को बालों से कंघी या ब्रश करके हटाएं, फिर साफ और सामान्य तापमान वाले पानी से बाल धोएं। इसके बाद हर्बल शैंपू से बाल अच्छी तरह धोएं।
 
4 शैंपू के बाद बालों को सुखाने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल न करते हुए, नैचुरली ही बालों को तौलिए से सुखाएं तो बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें
काशी विश्वनाथ का पुनरुद्धार एक मॉडल बनेगा