सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Venezuela's currency ban
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (08:23 IST)

नोटबंदी: वेनेजुएला भी चला मोदी की राह

नोटबंदी: वेनेजुएला भी चला मोदी की राह - Venezuela's currency ban
वेनेजुएला की सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने की घोषणा की है। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था।
सरकार को इस फैसले से लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है।
 
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि नोटबंदी से सरहदी इलाकों में तस्कर गिरोहों को पैसा ठिकाने लगाने की मोहलत नहीं मिलेगी।
 
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य में पिछले कुछ सालों में बड़ी गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत दो अमेरिकी सेंट के बराबर रह गई है।
 
गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे वेनेजुएला में महंगाई का आलम कुछ ऐसा है कि यहां महंगाई दर दुनिया में सबसे अधिक है।
ये भी पढ़ें
'बच्चों से झूठ बोलकर जिस्म बेचने में मुझे शर्म नहीं'