मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Daughter murder
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (14:24 IST)

उसने फ़ेसबुक लाइव में बेटी की हत्या कर डाली

उसने फ़ेसबुक लाइव में बेटी की हत्या कर डाली - Daughter murder
थाईलैंड में एक शख़्स ने फ़ेसबुक लाइव करते हुए अपनी बेटी की हत्या की और फिर ख़ुदकुशी कर ली। घटना फ़ुकेट के एक होटल की है। 21 साल के इस शख़्स ने पत्नी से लड़ाई के बाद अपनी बेटी को फ़ांसी से लटका दिया, फिर ख़ुद भी फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये सारा वाकया उसने फ़ेसबुक पर लाइव पोस्ट किया।
 
इस वीडियो में ये शख़्स अपनी बेटी के गले में रस्सी बांधते हुए और फिर उसे छत से लटकाते हुए नज़र रहा था। फिर वो अपनी बेटी के शव से रस्सी को निकालते हुए भी दिख रहा था। जैसे ही संबंधित परिवार और दोस्तों ने ये फ़ुटेज देखा उन्होंने फ़ौरन पुलिस को सूचित किया। लेकिन जब तक पुलिस मौक़े पर पहुंच पाती, उस व्यक्ति और उसकी बेटी, दोनों की ही मौत हो चुकी थी।
 
फ़ेसबुक ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कथित वीडियो हटा लिया है। फ़ेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "ये एक हिला देने वाला वीडियो है। हम पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस तरह की सामग्री की फ़ेसबुक पर कोई जगह नहीं है और हमने इसे हटा दिया है।"
 
इससे पहले अमेरिका में एक बुज़ुर्ग की हत्या के वीडियो को फ़ेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद कंपनी ने कहा था कि वो अपनी नीतियों की समीक्षा करेगी ताकि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट को फ़ेसबुक पर डाले जाने से रोका जा सके।
 
थाईलैंड की घटना का वीडियो यूट्यूब पर भी कुछ समय के लिए मौजूद था, लेकिन जब बीबीसी ने कंपनी को इस बारे में अलर्ट किया तब यूट्यूब ने भी इसे हटा लिया। हटाए जाने से पहले यूट्यूब पर इस वीडियो को 2,351 बार देखा जा चुका था।
ये भी पढ़ें
सुकमा हमला: 'बउवा ज़िंदा रहता तब न फ़ोन रिसीव करता'