बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. mg motor india launches ismart next gen car mg hector
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (18:13 IST)

iSMART Next Gen : देश की पहली इंटरनेट कार, इशारे से भरेगी फर्राटे

iSMART Next Gen : देश की पहली इंटरनेट कार, इशारे से भरेगी फर्राटे - mg motor india launches ismart next gen car mg hector
ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर (मॉरिस गैरेजेज़) ने एमजी हेक्टर को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह देश में पेश पहली ऐसी कार है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है। यह इस साल जून से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
 
कंपनी के मुताबिक उसने इस कनेक्टेड कार (इंटरनेट से जुड़ी) को वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी में विकसित किया है। इसमें कंपनी ने ‘आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन’ प्रौद्योगिकी को पेश किया है। इसकी सहायता से यह इंटरनेट से जुड़ी कई तरह की सेवाएं देने में सक्षम कार है।
 
कंपनी ने बताया कि इसे विकसित करने के लिए उसने माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, अनलिमिट, सैप, सिस्को, गाना, टॉमटॉम और नुएंस जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की। इस कार में आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन से जुड़ा एक स्क्रीन है जो वर्टिकल इंटरफ़ेस के साथ डिज़ाइन किया गया है।

यह ड्राइवर को केवल स्क्रीन छूने या मौखिक आदेश के साथ पूरी कार को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। साथ इसमें पहले से कई तरह की मनोरंजन सामग्री को भी सहेज दिया गया है। आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन की प्रणाली आईस्मार्ट मोबाइल एप से भी संचालित की जा सकती है। 
 
कार को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए इसमें पहले से एक एम2एम सिम आती है। इसके लिए सिस्को और एयरटेल की साझेदारी में अनलिमिट के साथ एक प्रणाली विकसित की गई है। एमजी हेक्टर 5जी के लिए तैयार इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 6 (आईपीवी6) से लैस है।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि कारों के साथ इंटरनेट का एकीकरण कई तरह की सुविधाएं देता है, जो भारत में एमजी ग्राहकों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित कर सकता है। एक एम्बेडेड सिम कार्ड और ओटीए के साथ, एमजी हेक्टर समय के साथ कार के जीवन में एक निर्बाध ड्राइविंग अनुभव का भरोसा देती है।
 
इसके अतिरिक्त भारत में 5जी नेटवर्क आने के साथ ही एमजी कारों में कार ड्राइविंग अनुभव को और समृद्ध करने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ने की भी क्षमता होगी।
ये भी पढ़ें
शहडोल में हिमाद्री की बगावत से बैकफुट पर कांग्रेस, ज्ञानसिंह ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल