• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Indias First Green Hydrogen Fuel Cell Bus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (18:07 IST)

Green Hydrogen Bus : हवा-पानी से चलने वाली बस, जानिए खूबियां

Indias First Green Hydrogen Fuel Cell Bus
Indias First Green Hydrogen Fuel Cell Bus  : अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें आपको परेशान नहीं करेंगी। देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पूरी ने देश की पहली हाइड्रोजन चलित बस को हरी झंडी दिखाकर साफ सुथरे पर्यावरण की तरफ एक कदम बढ़ा दिया।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हाइड्रोजन को फ्यूचर का फ्यूल माना जाता है। इसमें भारत को डीकार्बोनाइजेशन टार्गेट को पूरा करने में मदद करने की अपार क्षमता है और 2050 तक हाइड्रोजन की ग्लोबल मांग चार से सात गुना बढ़कर 500-800 मिलियन टन होने की उम्मीद है।
 
कैसे काम करती है हाइड्रोजन बस : इसके अलावा, प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में हाइड्रोजन मिश्रण, इलेक्ट्रोलाइज़र आधारित प्रौद्योगिकियों के स्थानीयकरण, हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए जैव-मार्गों को बढ़ावा देने से संबंधित परियोजनाओं को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। 
 
ईंधन सेल बस को बिजली देने के लिए बिजली उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजन और वायु का उपयोग करता है और बस से निकलने वाला एकमात्र अपशिष्ट पानी है, इसलिए यह पारंपरिक बसों की तुलना में परिवहन का संभवतः सबसे पर्यावरण अनुकूल तरीका है, जो डीजल और पेट्रोल से चलते हैं।
ये भी पढ़ें
Mukesh Ambani के बाद Akash, Isha और Anant भी नहीं लेंगे RIL से सैलरी, कंपनी की बोर्ड बैठक में हुआ फैसला