बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda का नया स्कूटर Bs6 Dio लांच, जानिए क्‍या है कीमत...
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (07:15 IST)

Honda का नया स्कूटर Bs6 Dio लांच, जानिए क्‍या है कीमत...

Honda Scooter | Honda का नया स्कूटर Bs6 Dio लांच, जानिए क्‍या है कीमत...
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने पहले मोटो स्कूटर की 18वीं सालगिरह मनाते हुए सोमवार को नया स्कूटर बीएस 6 डिओ (BS6 Dio) लांच करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस नए स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पोर्टी लुक और स्कूटर जैसी सुविधाओं से लैस इस स्कूटर के 33 लाख से अधिक ग्राहक हैं। उसने कहा कि इसमें 20 पेटेंट एप्‍लीकेशनों का उपयोग किया गया है।

इसमें होंडा इको टेकनोलॉजी आधारित 110 सीसी का बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन है। इसके 2 मॉडल स्टैंडर्ड और डीलक्स उतारे गए हैं। स्टैंडर्ड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपए और डीलक्स की कीमत 63,340 रुपए है। 
ये भी पढ़ें
Live Commentary Delhi Assembly Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020, मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...