शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Pleasure Plus Platinum model launched in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (00:16 IST)

Hero Pleasure Plus का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Hero Pleasure Plus का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स - Hero Pleasure Plus Platinum model launched in India
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया प्लेजर प्लस प्लैटिनम स्कूटर मॉडल बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 60,950 रुपए है।
 
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि प्लेजर प्लस प्लैटिनम मॉडल को कंपनी की स्कूटर बाजार में अपनी पैठ को मजबूत करने की रणनीति के तहत पेश किया गया है। हाल में कंपनी ने मास्ट्रियो एज 125 स्टील्थ को बाजार में उतारा था।
 
कंपनी ने कहा कि नए स्कूटर में 110 सीसी का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (सेल्स एवं ऑफ्टरसेल्स) नवीन चौहान ने कहा कि नए प्लेजर प्लस प्लैटिनम के डिजाइन को बेहतर किया गया है। इससे निश्चित रूप से हमारा स्कूटर पोर्टफोलियो मजबूत होगा।
ये भी पढ़ें
चीन के साथ सीमा विवाद पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर, यह दोनों देशों के बीच बेहद गोपनीय मामला, चल रही बात