गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Weekly Horoscope 25th Jan- 31st Jan 2021

Weekly Horoscope : रोमांस, नौकरी-व्यापार के लिए कैसा होगा आपका सप्ताह, पढ़ें राशिफल

Weekly Horoscope : रोमांस, नौकरी-व्यापार के लिए कैसा होगा आपका सप्ताह, पढ़ें राशिफल - Weekly Horoscope 25th Jan- 31st Jan 2021
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) (25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक)
 
मेष राशि
 
लकी नंबर : 6
लकी कलर : रॉयल ब्लू
 
ऑफिस में हाथ में लिए कार्य को खत्म करने में आपको हमेशा से थोड़ा अधिक समय लग सकता है। घबराएं नहीं, क्योंकि इसका आपके प्रमोशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। किसी करीबी व्यक्ति के साथ आपको रोमांचक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। अपने घर की साज-सज्जा आपको उत्साहित कर सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में कोई नई योजना को न अपनाते हुए आप अपने पुराने फॉर्मूले के हिसाब से पढ़ाई करने में सफल होंगे। इसका सीधा परिणाम आपके रिजल्ट पर दिखाई देगा। हाथ आया कोई मौका न गंवाएं। आप अपने पार्टनर के साथ खुशियों के पल बिताने के बारे में सोच सकते हैं, क्योंकि यही सही समय है। कठिनाइयों का डटकर सामना करने में आपके सफल होने की संभावना है।

वृषभ राशि
 
लकी नंबर : 17
लकी कलर : व्हाइट
 
निजी जीवन में आपको अपने आप पर भरोसा रखने की आवश्यकता है, क्योंकि आप में दुनिया को मुट्ठी में करने की क्षमता है। व्यावसायिक जीवन में आप अपने रास्ते में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आप अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते पढ़ाई में आने वाली समस्याओं से निजात पाने में कामयाब होंगे। आप अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे जिससे आपके आपसी रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। किसी शादी या समारोह में शामिल होने के संकेत हैं। आपको हेल्थ-रिलेटेड कोई परेशानी नहीं होगी और आप फिट और तंदुरुस्त रहने में सफल होंगे।

मिथुन राशि
 
लकी नंबर : 4
लकी कलर : लैवेंडर
 
कोई आपको अपनी बातों में बहलाकर आपसे पैसे ले सकता है इसलिए आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतना आवश्यक होगा। कुछ लोग परिवार में किसी नौजवान के विवाह की खबर से उत्साहित होंगे और जोर-शोर से तैयारियों में लग जाएंगे। जिन लोगों के साथ आपके आपसी संबंधों में खटास आई थी, इस समय उनसे पुरानी बातें भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना लाभदायक होगा। शिक्षा के मामलों में विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से लगभग संतुष्ट रहेंगे। पेशेवर जीवन में सहकर्मियों के साथ मतभेद सुलझने के आसार हैं। इससे आपके सहकर्मी तो खुश होंगे ही, साथ ही साथ आपके सीनियर्स भी आपसे इम्प्रेस होंगे।

कर्क राशि
 
लकी नंबर : 1
लकी कलर : बेबी पिंक
 
कोई आपसे मदद की उम्मीद लगाए बैठा है, उन्हें निराश न करें और उनकी सहायता करने की पूरी कोशिश करें। वर्क-लाइफ बैलेंस रखने के आपके अथक प्रयास से आपके निजी और व्यावसायिक जीवन- दोनों में सुधार आने के संकेत हैं। आर्थिक स्थिति सामान्यजनक रहेगी। जहां आपको लगता है कि आप सही हैं, वहां अपना मत रखने से आपके परिजनों के साथ आपके पुराने मतभेद खत्म होने की संभावना है। कड़ी मेहनत करने से विद्यार्थियों को उपलब्धियां प्राप्त होंगी, जो उन्हें बिना रुकावट आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगी। हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। स्वास्थ्य लगभग संतोषजनक बना रहेगा।

सिंह राशि
 
लकी नंबर : 2
लकी कलर : ऑरेंज
 
निजी जीवन में आपका शक्की स्वभाव नुकसानदायक हो सकता है, कोशिश करें कि आप उस पर पहले ही अंकुश लगा दें। शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह तैयार रहने में ही आपकी भलाई होगी इसलिए अच्छी पढ़ाई करना ही छात्रों के लिए लाभदायक होगा। व्यावसायिक मामलों में अगर आप कार्यकुशल नहीं हैं, तो आप अपने सहकर्मियों से पीछे रह जाएंगे और आपके सीनियर्स भी आपको काम के नए अवसर प्रदान नहीं कर पाएंगे। अपने काम से ऑफिस में सबका दिल जीतने का प्रयास करें। परिवार में कोई बुजुर्ग व्यक्ति आपके साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे, उन्हें समय दें और अपने फर्ज से पीछे न हटें। किसी भी संदेहास्पद और विवादित योजना में पैसों का निवेश करने से नुकसान होने के संकेत हैं। रोमांस में अपने पार्टनर को किया हुआ वादा निभाएं, अन्यथा आपसी मनमुटाव हो सकता है।

कन्या राशि
 
लकी नंबर : 22
लकी कलर : डार्क ब्ल्यू
 
आप अपने निजी जीवन में किसी भी तरह की कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम नहीं हैं, लेकिन आपके सामने आई समस्या को आप सूझ-बूझ और चतुराई से सुलझाने में सफल जरूर होंगे। स्वयं असफल होने पर आप आर्थिक मामले में किसी सलाहकार की मदद लेंगे, जो आपका समय बचाएगा और पैसे बचाने में भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। नौकरीपेशा लोग करियर और फाइनेंस के क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे। प्रमोशन मिलने की संभावना है। छात्रों को पढ़ाई से जुड़े मामलों में पूरी तैयारी और उत्तम तरीके से उसका पालन करने से लाभ होगा। मेहनत करते हुए आगे बढ़ते जाने की संभावना है।

तुला राशि
 
लकी नंबर : 18
लकी कलर : सैंडी ब्राउन
 
आपके निजी जीवन में कुछ ऐसे लोग हैं, जो आपकी क्षमता को अच्छी तरह परखने में सक्षम हैं इसलिए परेशान न होकर सही समय के आने की प्रतीक्षा करें। ऑफिस में आपका शानदार प्रदर्शन आपके सीनियर्स को काफी प्रभावित करेगा और बॉसेस की नजर में आने में कारगर साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तैयारी, अच्छा सौभाग्य और आपकी कड़ी मेहनत के बल पर ही आप मान्यता प्राप्त करने में सफल होंगे। किसी की अच्छी सलाह आपको आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में लाभकारी सिद्ध होगी। आपकी एक नए फिटनेस प्लान को फॉलो करने की संभावना है। ऑफिस में आप किसी दिलचस्प व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं और आपके बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत होने के संकेत हैं।

वृश्चिक राशि
 
लकी नंबर : 15
लकी कलर : व्हाइट
 
कार्य में आने वाली कुछ गहन समस्याओं को सुलझाने की बिलकुल कोशिश न करें, क्योंकि ये आपको और उलझन में डालकर आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को अपनी पुरानी गलतियों को सुधारकर शुरुआत से शुरू करने का एक और अवसर प्राप्त होगा। कुछ लोगों को अपनी इच्छा के अनुसार नौकरी मिलने की संभावना है। ये आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में लाभकारी सिद्ध होगी। आप अपने समय का सदुपयोग करेंगे और अपने दोस्तों से मिलने की योजना बनाएंगे। सिंगल्स को खुशखबरी मिलने के संकेत हैं और एक नए रिश्ते को आरंभ करने की संभावना है।

धनु राशि
 
लकी नंबर : 5
लकी कलर : टरक्वॉइज
 
यदि आप किसी का भला करते हैं तो बदले में आपको भी अच्छाई ही मिलेगी। निजी जीवन में अच्छाई आपकी प्रतीक्षा कर रही है, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी उपलब्धियां आपके सीनियर्स की नजर में आएंगी और आपको नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर प्रदान करेंगी। किसी कारणवश की गई यात्रा आपके लिए खुशियों से भरी होगी और सिंगल्स को किसी आकर्षक व्यक्ति से मिलाने में कारगर भी साबित होगी। जो छात्र आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, उनकी मनोकामना पूरी होने के संकेत हैं। सेहतमंद रहने के लिए आपके द्वारा की गई पहल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

मकर राशि
 
लकी नंबर : 4
लकी कलर : लैवेंडर
 
आपको अपनी पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलने के संकेत हैं। पेशेवर जीवन में आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम शुरू करेंगे, लेकिन बीच रास्ते में निराश हो जाएंगे। इसलिए तुरंत ही बचे हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें जिससे सीनियर्स भी आपसे खुश होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में केवल संतोषजनक प्रदर्शन से काम नहीं बनेगा इसलिए विद्यार्थियों को कमर कसने की आवश्यकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग या नौजवान के साथ अनबन होने के संकेत हैं। स्थिति को गंभीर रूप लेने न दें और अपने आप पर काबू पाएं। आप यात्रा पर जाने के लिए उत्सुक होंगे और जल्द ही अपने परिवार वालों के साथ घूमने जाएंगे। आप आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे।

कुंभ राशि
 
लकी नंबर : 11
लकी कलर : बेबी पिंक
 
आपके द्वारा शुरू किए गए नए व्यवसाय को आप ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल होंगे। जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें इसी समय अच्छे दामों में प्रॉपर्टी मिलने के संकेत हैं। रुकावटें और अड़चनें आने के बावजूद नौकरी या व्यवसाय की बढ़ोतरी के लिए आप यात्रा कर सकेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने की आवश्यकता है, अन्यथा आप दोनों में दूरी बढ़ने की संभावना है। आप घर पर किसी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे या परिवार वालों के साथ घूमने जाने का प्लान करेंगे। इस समय ऑफिस में बचे हुए कार्यों पर ध्यान केंद्रित करके उन्हें पूरा करना अतिआवश्यक होगा, अन्यथा आपका प्रमोशन रुक सकता है।

मीन राशि
 
लकी नंबर : 7
लकी कलर : पीच
 
वर्तमान स्थिति में सफल होने के लिए आपको जल्द से जल्द और सही फैसला लेने में सक्षम होना होगा। ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़े जातक अपनी कार्यकुशलता का अच्छा परिमाण देने में सफल होंगे, जो सीनियर्स को भी प्रभावित करेगा। कुछ छात्र किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। आप परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे जिससे आपसी संबंधों में कड़वाहट आने के संकेत हैं। आप में किसी की असामान्य रुचि आपको असमंजस में डाल सकती है। लेकिन घबराएं नहीं, क्योंकि ये एक नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। यात्रा पर जाने से पहले पूरी तरह तैयारी कर लें, अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।