• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Ganesh kuber mantra
Written By

कम समय में समस्त ऋण होगा चुकता, बस जपें यह मंत्र...

कम समय में समस्त ऋण होगा चुकता, बस जपें यह मंत्र... - Ganesh kuber mantra
* बस श्रीगणेश का एक मंत्र दिलाएगा कर्ज और संकट से छुटकारा
* अधिक कर्ज से न हो परेशान, बस जपें यह श्रीगणेश का मंत्र 



 
यदि किसी कारणवश जीवन में हर तरफ दुख का अनुभव हो रहा हो, संकटों से मुक्ति नहीं मिल पा रही हो अथवा भारी कर्ज हो गया हो और परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हो, तो ऐसे समय में गौरीपुत्र श्रीगणेश की आराधना तुरंत फल देती है। 
 

जब अधिक कर्ज के कारण आर्थिक परेशानियां प्रतिदिन दुखी करने लगे। बच्चे आपकी बात न मानें ऐसे समय में गणेश का पूजन और गणेश कुबेर मंत्र आपकी सहायता कर सकता है। 
ऐसे समय में प्रतिदिन गणेश पूजन के बाद नियमित रूप से गणेश कुबेर मंत्र का जाप किया जाए तो उक्त व्यक्ति को धन के नए-नए स्त्रोत मिलने लगते है, इतना ही नहीं शीघ्र ही कर्ज चुकता होना भी आरंभ हो जाता है। जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलते हुए धीरे-धीरे मनुष्य हर प्रकार के सुख-सुविधाओं को पा लेता है। 


आगे पढ़ें सरल और तुरंत फलदायी श्रीगणेश का मंत्र... 


यह भी पढ़ें :
 


 

 


ऐसे विघ्नहर्ता श्रीगणेश की आराधना हमें अवश्य ही करनी चाहिए। आइए जानें श्रीगणेश को प्रिय 'गणेश कुबेर मंत्र', जो अवश्‍य ही आपके घर में धन का भंडार भर देगा। 
 
मंत्र - 'ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा'। 
 
प्रतिदिन इस मंत्र की एक माला (108 बार मंत्र जाप) करने से मनुष्य के सारे संकट दूर होते हैं।

आप इसे किसी भी दिन या फिर बुधवार के दिन से शुरू कर सकते है, क्योंकि बुधवार का दिन श्रीगणेश का दिन माना जाता है। 



यह भी पढ़ें :