सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. chandra grahan Totka
Written By

चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचाएगा तुलसी पत्ते का एक उपाय

चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचाएगा तुलसी पत्ते का एक उपाय - chandra grahan Totka
सावधान रहें यह 4 राशि वाले, सिर्फ एक तुलसी का उपाय ही बचा सकता है आपको 
 
यह ग्रहण मेष, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि के जातकों के लिए शुभ, मिथुन, तुला, मकर, कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अशुभ, वृषभ, कर्क, कन्या, धनु राशि के जातकों के लिए सामान्य फलदायक रहेगा। ग्रहण सूतक शाम 3 बजे से मान्य होगा। 
 
चांदी सिक्के को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद तुलसी की 11 पत्तियां और हरे रंग का स्वच्छ कपड़ा लें। अब सिक्के के दोनों तरफ 5-5 तुलसी पत्ते रखकर एक धागे से इसे बांध लें। पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को आप उस पानी की टंकी में डाल दें जिससे नहाने का पानी आता हो।
 
ग्रहण की समाप्ति के बाद परिवार के सभी सदस्य इस पानी से स्नान कर लें। इस पानी स्नान करने पर परिवार की नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है। साथ ही लक्ष्मी का वास सदैव बना रहता है। विशेषकर मिथुन, तुला, मकर, कुंभ राशि वाले जिनके लिए यह ग्रहण अशुभ है वे इसे अवश्य इस प्रयोग पर अमल करें। ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए यह अचूक उपाय है। 

 
ये भी पढ़ें
8 राशियों के लिए है घातक यह चंद्रग्रहण, जानिए कितना बुरा हो सकता है इसका असर, 10 बातें