मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lunar eclipse
Written By
Last Modified: हैदराबाद , गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (23:32 IST)

27 जुलाई को आधी रात को लगेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण 'चंद्रग्रहण'

27 जुलाई को आधी रात को लगेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण 'चंद्रग्रहण' - Lunar eclipse
हैदराबाद। सत्ताईस जुलाई की करीब आधी रात को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा, जिसके इस सदी के सबसे लंबा चंद्रग्रहण होने की संभावना है।

बीएम बिड़ला साइंस सेंटर के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने यहां बताया कि इस बार चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया के मध्य में आ जाएगा और इससे यह जून 2011 के बाद पहला मध्य चंद्रग्रहण होगा।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह ऐसे वक्त हो रहा है जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर है और यह इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्णता अपने आपमें एक घंटे 43 मिनट का होगा।

यह चंद्रग्रहण अफ्रीका, मध्य एशिया, दक्षिण अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में नजर आएगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस चंद्रग्रहण को पूरे देश से देखा सकता है बशर्ते बादल न छाया हो। चंद्रग्रहण रात करीब 11.15 बजे शुरू होगा। (file photo)
ये भी पढ़ें
2014 से अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने की 84 देशों की यात्रा, खर्च हुए 1,484 करोड़ रुपए