शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Astro Tips For Self Home
Written By

खुद का घर बनाना चाहते हैं तो यह उपाय आपके लिए हैं

आशियाना
अगर आप भी चाहते हैं आपका अपना घर, जहां किराया न देना पड़े और जहां मनमर्जी के अनुसार रहा जा सके तो आजमाएं बस यह 5 उपाय.....इन उपायों से शीघ्र ही आपके घर खरीदने की संभावनाएं बनेगी। क्योंकि रोटी, कपड़ा और मकान हमारी बस 3 ही तो जरूरतें हैं। रोटी और कपड़ा तो हम किसी तरह जुटा लेते हैं लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती। इन उपायों से अपना घर बनाने की राह आसान होगी। 
 
 
* रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें।
 
* 5 मंगलवार गणेश मंदिर मे गणेशजी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।
 
 
* किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें। 
 
* मंगलवार गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।
 
* घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा सा घर लाकर उसे संंवार कर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं। 
ये भी पढ़ें
जानिए, आपके जन्म नक्षत्र का पेड़ कौन सा है...