गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Astrology shukra guru ki yuti in meen
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (18:32 IST)

23 मई तक रहेगी शुक्र-गुरु की युति, इन 4 राशियों की चमकेगी जिंदगी

shukra guru ki yuti
shukra guru ki yuti
Guru shukra ki yuti ka fal : बृहस्पति ग्रह 13 अप्रैल 2022 से शनि शासित राशि मकर से अपनी स्वराशि मीन में गोचर कर रहे हैं अब यहां पर विरोधी ग्रह शुक्र भी 27 अप्रैल को गोचर करने लगेगा। ऐसे में बृहस्पति यानी गुरु ग्रह और शुक्र की मीन में युति से वर्ग संघर्ष की संभावना बढ़ जाएगी। यह युति 23 मई तक रहेगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों का विवाह अटका हुआ है उनका विवाह हो जाएगी। सोने की कीमत में उछाल आएगा। कुछ लोगों के सुख और सुविधाओं में विस्तार होगा। आओ जानते हैं कि किन 4 राशियों की किस्मत चमक जाएगी।
 
 
1.वृषभ राशि (Taurus): आपकी राशि वृषभ है तो आपकी आमदानी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। करियर और नौकरी में सफलता मिलेगी। व्यापरा में चार चांद लग सकते हैं। लग्जरी लाइफ का आनंद लेंगे।
 
2,मिथुन राशि (Gemini): आपकी राशि मिथुन है तो करियर में सफलता आपके कदम चूमेगी। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि होने की संभावना है। व्यापार में उन्नति होगी और मुनाफा बढ़ेगा। परिवार में खुशियों का आगमन होगा। 
 
3.कर्क राशि (Cancer): आपकी राशि कर्क है तो गुरु और शुक्र ग्रह की युति एक ओर जहां आय बढ़ाने में सहायक होगी वहीं लंबी दूरी की यात्रा के योग भी बना रही है। अटके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है। करियर में सफलता मिलेगी। भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी।
 
मीन राशि (Pisces): आपकी राशि मीन है तो आपके लिए यह युति शुभ है। अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। घर में मांगलिक कार्य होंगे। आर्धिक स्थिति मजबूत होगी।