सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Surya Rashi Parivartan 14 April 2020
Written By

Surya Rashi Parivartan : सूर्य का राशि परिवर्तन,2 राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर

Surya Rashi Parivartan : सूर्य का राशि परिवर्तन,2 राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर - Surya Rashi Parivartan 14 April 2020
सूर्य 13-14 अप्रैल के बीच राशि परिवर्तन कर रहे हैं।  14 अप्रैल से मेष राशि में गोचर करेंगे और एक महीने तक यानी 13 मई तक मेष राशि में ही रहेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन का अलग-अलग प्रभाव रहेगा। 

यह राशि परिवर्तन 10 राशियों के लिए उन्नति और सौभाग्य के अवसर लाएगा। लेकिन 2 राशियों के जातकों को अगले एक महीने तक विशेष सावधानी रखना होगी...यह दो राशियां हैं वृषभ और कन्या।
 
सूर्य का राशि परिवर्तन का वृषभ और कन्या पर क्या होगा असर
 
वृषभ राशि पर प्रभाव :
वृषभ राशि के जातकों को अगले एक महीने तक फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा, इस दौरान आपके हाथ से अनावश्यक खर्च हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान किसी को कर्ज देने से बचना चाहिए नहीं तो आपका धन अड़चन में फंस सकता है। कहीं पर धन लगाना फायदे का सौदा नहीं होगा इसलिए निवेश से बचें। 
 
कन्या राशि पर प्रभाव:
कन्या राशिवालों को 13 अप्रैल से 14 मई तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। विश्‍वासघात का शिकार हो सकते हैं। कोशिश करें कि किसी अजनबी पर भरोसा न करें। हो सकता है कि आप इस दौरान कोई गैरकानूनी कार्य कर बैठें और मुश्किल में पड़ जाएं। कोशिश करें इन सब बातों को ध्यान में रखकर बहुत ही संभलकर कदम बढ़ाएं।