बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. NAYE GHAR MEIN PRAVESH
Written By

गृह प्रवेश : कब करें, कब नहीं

गृह प्रवेश : कब करें, कब नहीं - NAYE GHAR MEIN PRAVESH
गृह प्रवेश सूर्य के उत्तरायन में करना शुभ होता है। गृह प्रवेश करते समय शुभ नक्षत्र एवं महीना कौन-सा हो, आइए इसे जानें- 
माह : गृह प्रवेश वैशाख, ज्येष्ठा, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्ष, माघ, फाल्गुन मास में करना शुभ होता है।
 
नक्षत्र : तीनों उत्तरा- उत्तराषाढ़ा, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तरा भाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा, रेवती शतभिषा, पुष्य, स्वाति और धनिष्ठा नक्षत्र गृह प्रवेश में शुभ फलदायी होते हैं।
 
कब न करें : चैत्र, आषाढ़, भाद्रप्रद, अश्विनी, पौष मास में गृह प्रवेश नहीं करते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सावधान! पंचक शुरू, 9 दिसंबर तक नहीं करें यह काम...