शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Dreams
Written By WD

सपनों की फल प्राप्ति के सरल उपाय, जानिए वार के अनुसार

सपनों की फल प्राप्ति के सरल उपाय, जानिए वार के अनुसार - Dreams
दिन के अनुसार सपनों की फल प्राप्ति के सरल उपाय
 
शुभ स्वप्न और अच्‍छे शकुन का शीघ्र फल प्राप्त हो, घर-परिवार में हर प्रकार से सुख-समृद्धि हो इसके लिए स्वप्न के दिन तुरंत शुभ वस्तुओं का दान करना चाहिए। इसी प्रकार अशुभ स्वप्न और बुरे शकुन के संताप से मुक्ति एवं राहत पाने के लिए अत्यंत श्रद्धाभाव से उन वस्तुओं का विसर्जन करना चाहिए।


 
स्वप्न के दिन अपने इष्ट के श्रीचरणों में नमन करना चाहिए। अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार किसी धर्म स्थान- मंदिर, गुरुद्वारे या गिरिजा आदि में जाकर श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए। ऐसा न हो पाए तो निम्न वस्तुओं को जल प्रवाह की ओर मुख करके नदी आदि में विसर्जित कर दें।

किस दिन कौन-सा दान-विसर्जन करना है यह विधान इस प्रकार है-किस दिन कौन-सा दान-विसर्जन करना है यह विधान इस प्रकार है-

सपनों की फल प्राप्ति के सरल उपाय 
 
रविवार का स्वप्न दलिया, गुड़, नारियल, लाल पुष्प
सोमवार का स्वप्न  चावल, चीनी, श्वेत पुष्प, नारियल, गुड़
मंगलवार का स्वप्न लाल मसूर, नारियल, गुड़, गुलाबी फूल, तांबा
बुधवार का स्वप्न साबुत मूंग, चांदी, हरे पत्ते, सब्जी, गुड़, नारियल।
गुरुवार का स्वप्न चने की दाल, पीले पुष्प, हल्दी, गुड़, नारियल।
शुक्रवार का स्वप्न श्वेत पुष्प, चावल, मिश्री, नारियल, धूप।
शनिवार का स्वप्न नीले पुष्प, लोहा, गुड़, ना‍रियल।