शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Astrology

लग्न अनुसार जानिए किस करियर में मिलेगी सफलता

लग्न अनुसार जानिए किस करियर में मिलेगी सफलता - Astrology
लग्नानुसार जानिए संभावित करियर क्षेत्र 
 
मेष लग्न : डेकोरेशन, शान शौकत व सजावट की वस्तुएं, क्षार रंग, नमक, केमिकल्स, एसिड्स, डॉक्टर, वैद्य, कम्पाउडंर, कोयला, खदान, खनिज, पदार्थ, फारमिंग, कृषि, औषधियां, घडियां, रेडियो, विद्युत सामग्री, वकालात, तेल, तम्बाकू, नशीली चीज, सीमेंट आदि।

वृष लग्न- कृषि, फल विक्रय, सौन्दर्य प्रसाधन, सजावट की चीज़ें, रेडिमेड वस्त्र उद्योग, डेकोरेशन, अध्यापन कार्य, बाबू गिरी, सट्टा, पेंट्स, फिल्म क्षेत्र, नाच-गान, तेलीय कार्य, पत्रकारिता, मीडिया, सॉफ्टवेयर आदि।

मिथुन लग्न-लेखन कार्य, पत्रकारिता, सम्पादन, बैकिंग, इंश्योरेंस, बजट, रूपयों का लेन-देन, ब्याज-बट्टा, ज्योतिष कार्य, मिष्ठान आदि।


 
कर्क लग्न-जल विभाग, जल संबंधी कार्य, नौका संचालन, मछली उद्योग, मत्सय विभाग, कांच का सामान, सुगन्धित वस्तुएं, इत्र, सेंट आदि, कलापूर्ण वस्तुएं, सजावट एवं सामान, हीरे-जवाहरात, पेंटिग्स, फोटोग्राफी, फिल्म क्षेत्र, काव्य रचना आदि।

सिंह लग्न- इंजीनियरिंग, स्टॉक एक्सचेंज, वस्त्र व्यवसाय, रूई, कागज, अकादमिक क्षेत्र, इंटीरियर डिजाइन, फलादि।

कन्या लग्न- लेखन कार्य, मैनेजरी, सेक्रेटरी, बैकिंग, लेन-देन,का कार्य, ज्योतिष कार्य, मिष्ठान आदि।

तुला लग्न- एजेंसी, दलाली, बैकिंग, सजावट की वस्तुएं, नाच-गान, तेलीय कार्य, अध्यापन, प्रोफेसर, क्लर्क, पेंटिग्स, सट्टा, रेस इत्यादि।

वृश्चिक लग्न- केमिस्ट, डॉक्टर, वैद्य, हकीम, बैकिंग, रंग-साजी, नमक, क्षार लवण पदार्थ, ऐसिड, घडियां, रेडियो, विद्युत का सामान, खनिज तेल, तम्बाकू व नशीले पदार्थ, सीमेंट, वकालत, इंजीनियरिंग।

धनु लग्न- कानून, वकालत, शिक्षा विभाग, प्रकाशन, संपादन, दलाली, कमीशन एजेंट, लेखन कार्य, आयात-निर्यात, अध्यापन, क्लर्क, आदि।

मकर लग्न- विद्युत का सामान, मैनेजमेंट, मशीनरी, बीमा, ठेकेदारी, सट्टा आदि।

कुंभ लग्न- शोध कार्य, शिक्षण कार्य, मशीनरी, बीमा, सट्टा, ठेकेदारी आदि।

मीन लग्न- विलासिता की वस्तुएं, दलाली, कमीशन एजेंट, लेखनकार्य, आयात-निर्यात, अध्यापन, संपादन, क्लर्क, मिष्ठान इत्यादि।


 

 


ज्योतिषाचार्य प्रणयन एम. पाठक
10, अथर्व विहार, आस्था गार्डन के पास, 
नानाखेडा़, उज्जैन (म.प्र.) 
09202220000