• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2017
  4. meen rashi

मीन राशि 2017 : पढ़ें अपना शुभ मंत्र और उपाय

मीन राशि 2017 : पढ़ें अपना शुभ मंत्र और उपाय - meen rashi
नए साल में पीले, क्रीम, नारंगी रंग का प्रयोग घर में करें। माता दुर्गा या बगुलामुखी के यंत्र रखकर पूजन करें तथा उनके मंत्र जपें। शिवजी पर शहद तथा जल चढ़ाएं। पीले रंग के वस्त्र धारण करें। घर में मनीप्लांट की बेल लगाएं तथा ध्यान रहे कि उसकी कोई शाखा नीचे की तरफ झुकी न हो।

पुखराज या सुनैला धारण करें। केसर, हल्दी का तिलक लगाएं। चांदी का एक चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें। झूठ न बोलें तथा मद्यपान न करें।
 
मंत्र- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें।
ॐ ह्रीं क्लीं सौं:। धन प्राप्ति के लिए जपें। वृद्धजनों की सेवा करें तथा आशीर्वाद प्राप्त करें। साधुओं को भोजन कराएं। व्यसनों से दूर रहें तथा किसी भी रूप में झूठ न बोलें। 


क्लिक करें अपनी राशि पर और जानिए पूरे वर्ष के लिए शुभ उपाय...